Oil for Hair Growth: बाल झड़ने की समस्या से है परेशान तो लगाएं ये तेल…… : Life Style


Oil for Hair Growth: इस बदलते मौसम में बालों का झड़ना और कमजोर होना आम बात हो गई है। आजकल लोगों में बालों का झड़ना बड़ी परेशानी बन गई है लोग बालों (Hair Fall) के गिरने से इतने परेशान हो गए हैं कि बाजार में मिलने वाले कई तरह के कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगे हैं. ये प्रोडक्ट तो कुछ समय के लिए बालों को बेहतर बनाते हैं पर बाद में बालों को काफी नूकसान पहुंचाता है। ऐसे में लोगों को कैमिकल प्रोडक्ट्स को छोड़ कर नैचुरल तेलों (Hair Care) का इस्तेमाल करना चाहिए।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

इससे बालों का झड़ना काफी हद तक कम हो जाता है और इस नैचुरल नैचुरल से आपके बालों को नुक्सान भी नहीं होता है. अगर आप नैचुरल तेलों (hair care) से बालों की नियमित मालिश करें तो बालों को काफी फायदा होगा। हम आप सभी को बता दे कि, आयुर्वेद में ऐसे कई तेलों का जिक्र किया गया है जिनकी मालिश से बालों को फिर से उगाने में सहायता मिल सकती है और बाल घने लम्बे होने लगेंगे। आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से ऐसे ही कुछ तेलों (oils for hair) से जुड़ी जानकारी देंगे जो इस प्रकार से है-

Oil for Hair Growth: नारियल का तेल (Coconut Oil)

नारियल तेल या गरी का तेल नारियल के पेड़ में लगे पके हुए नारियल के गूदे या सार से निकाला जाता है। नारियल का तेल लौरिक एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं। नारियल के तेल में बालों को फिर से उगाने और घना करने के कई गुण पाए जाते हैं। बालों मे नारियल तेल के मालिश से पोषण मिलता है और इससे बालों का गिरना भी बंद हो जाता है। इससे सिर में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है।

यह भी पढ़ें: डैंड्रफ से है परेशान तो अपनाए यह तरीका, नहीं होगा Dandruff, एक्सपर्ट ने बताई यह खास …

अरंडी का तेल (Castor Oil)

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं की, अरंडी का तेल एक वनस्पति तेल है जो अरंडी के तेल के पौधे (रिसिनस कम्युनिस एल) के बीजों से निकाला जाता है। रासायनिक उद्योग में अरंडी के तेल के कई प्रकार के अनुप्रयोग होते हैं और अरंडी का तेल भी बालों के लिए फायदेमंद माना जाता है। अरंडी के तेल में फैटी एसिड, प्रोटीन और ढेर सारे एंटी ऑक्सिडेंट पाए जाते हैं जिससे बालों का झड़ना कम हो जाता है और बाल, लम्बे, घने और मजबूत बनते हैं। अरंडी के तेल के इस्तेमाल से बालों को शाइनिंग के साथ जड़ें भी मजबूत होती हैं।

बादाम का तेल (Almond Oil)

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, बादाम के तेल को ब्रिटिश फार्मेकोपिया में ‘ओलियम एमिग्डैली’ कहते हैं। यह बादाम की गिरी से प्राप्त होता है। ऐसे तो बादाम के तेल के कई फायदे पर बालों के लिए यह एक बड़दान है बादाम के तेल की मालिश से बाल मजबूत और घने होते हैं। नियमित मालिश से बालों को मजबूती मिलती है। ये बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाने का काम करता है और इसमें पाया जाने वाला विटामिन ई और एंटी ऑक्सिडेंट्स बालों का गिरना काफी हद तक रोक देता है और नय उगाने में सहायता भी करते हैं।

जैतून का तेल (Olive Oil)

हम आप सभी को बता दे कि, जैतून का तेल सर्वाधिक स्वास्थ्यवर्धक खाद्य तेल है और यह बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित होते हैं और यह बालों को बहुत पोषण देता है। ऑलिव ऑयल स्कैल्प को मजबूत करता है, और गंदगी को हटाने में सहायता करता है. -ऑलिव ऑयल दो मुंहे बालों की परेशानी से राहत दिलाते है

ऑलिव ऑयल के नियमित इस्तेमाल से सिर के कई समस्याओं से बचा जा सकता है। इसमें मौजूद मोनो-अनसैचुरेटेड फैट बालों को पोषण देता है। इतना ही नहीं इस तेल में पाए जाने वाले एंटी फंगल गुणों के चलते इसके सेवन से बालों में रूसी और चिपचिपेपन की समस्या से भी छुटकारा मिलता हैं।

Oil for Hair Growth: रोजमेरी का तेल (Rosemary Oil)

एक सुंगधित एसेंशियल ऑयल है, जो रोज़मेरी नाम की जड़ी-बूटी से निकाला जाता है। एक कारगर जड़ी-बूटी के रूप में यह पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। रोजमेरी का तेल भी बालों के लिए बहुत अच्छा और पोषक कहा जाता है। रोजमेरी में ऑयल एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि स्कैल्प में सूजन को कम कर सकता है।

ये स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करता है और पोर्स को साफ करता है, जिससे बालों तक पोषण पहुंचता है। इससे बाल तेजी से बढ़ते हैं और इनकी ग्रोथ बढ़ती है। इसकी नियमित मालिश से बालों के जड़ों को मजबूती मिलती है और इससे बालों का गिरना भी कम हो जाता है खासकर पुरुषों में समय से पहले होने वाला गंजापन रोकने के लिए रोजमेरी के तेल की मालिश काफी असरदार कही जाती है।

यह भी पढ़ें: English Sikhne Ka Aasan Tarika Kya Hai

सारांश

हम आज के अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Oil for Hair Growth से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। ताकि आप इससे सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते कि, हमारे द्वारा दि गई जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।



Source link