Online Birth Certificate कैसे बनवाएं? डॉक्युमेंट्स, नियम-कानून, आवेदन तरीका यहां जानें सबकुछ : Sarkari Yojana


Online Birth Certificate: कई सरकारी योजनाओं से दूसरे अन्य कामों के लिए Birth Certificate की जरूरत पड़ती है. कई बार तो Birth Certificate ID proof की तरह भी काम आते है। पहले Birth Certificate बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काटने पड़ते थे। पर अब Birth और Death दोनों ही Certificate बनवाना काफी आसान हो चुका है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Birth और Death Certificate के लिए Registration Form अब Online मिल जाते हैं. Registrar General and Census Commissioner, India की Website https://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/signUp पर जाना होगा। आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Birth Certificate के लिए पूरी Registration की प्रक्रिया बताएंगे

Apply Online Birth Certificate

Online Birth Certificate बनाने के लिए आपको नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं ताकि आप बड़े ही आसानी से जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे.

स्टेप 1: सबसे पहले ऊपर दी हुई Website पर Login करें।

स्टेप 2: Register करने के बाद Website से Birth Certificate Registration Form Download करें। ये फॉर्म Registrar Office से भी आप ले सकते हैं।

स्टेप 3: जन्म के 21 दिनों के अंदर फॉर्म भरकर अपने नजदीकी Registrar के पास जमा कर दें। Application को पोस्ट से न भेजें। उसके नीचे Registrar का पता मिल जाएगा। जरूरी कागज भी साथ में रख लें। जरूरी दस्तावेजों की पूरी लिस्ट नीचे दी है।

स्टेप 5: Registrar को आपका Application मिलते ही, आपके Registered Mail ID पर कन्फर्मेशन आ जाएगा।

स्टेप 6: Application मिलने पर Registrar जन्म के वक्त से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे- तारीख, समय, जन्म स्थान, माता पिता की ID Proof Nursing Home की Detail Check करेगा

Birth Certificate के लिए लगेंगे ये कागज

ऑनलाइन जन्म प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करते वक्त आपको नीचे बताये गए डॉक्यूमेंट में से एक कि जरूरत पड़ेगी।

  • हॉस्पिटल या नर्सिंग होम की ओर से जारी Birth Letter Proof.
  • माता-पिता का Birth Certificate.
  • माता-पिता का Marriage Certificate.
  • माता-पिता का आईडी प्रूफ.
  • माता-पिता की तरफ से Declaration Certificate.

एड्रेस प्रूफ के लिए इनमें से कोई एक – आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, यूटिलिटी बिल, पासपोर्ट, राशन कार्ड

Birth Certificate Online Status Check

Birth और Death Certificate Application वाली Websites पर Certificate का Status Check करने का भी Option होता है। Form जमा करने पर आपको एक Application Reference Number मिल जाएगा। उसी के जरिए Application का आवेदन चेक कर सकते हैं।

Application मिलने के बाद अधिकारी लगभग 7 दिनों के अन्दर Certificate जारी कर देते हैं। Certificate मिलने पर वहां दाई तरफ 10 से 15 अंकों का एक कोड लिखा दिखेगा। यही आपके Birth Certificate का ID Number होगा।

ध्यान रखने वाली कुछ बातें

  • अगर आपके बच्चे का जन्म हॉस्पिटल में हुआ है तो Parents Registration के लिए आवेदन नहीं कर सकते। उस स्थिति में Registration की जिम्मेदारी हॉस्पिटल की होती है। अगर बच्चा घर में पैदा हुआ है तो अभीवावक अपने नाम से Registration के लिए आवेदन दे सकते हैं।
  • नियम के अनुसार 21 दिनों के अंदर Birth Certificate के लिए आवेदन कर देना चाहिए। 21 दिनों के अंदर Birth Certificate के लिए आवेदन करने पर 20 रुपये की Registration Fee देनी होगी
  • अगर नहीं कर सके हैं तो Registration Fee के अलावा मामूली फीस आवेदन कर सकते हैं। 21 दिनों के बाद और 30 दिनों के अंदर आवेदन करने पर 2 रुपये की Late Fees देनी होगी
  • 30 दिनों के बाद और 1 साल से पहले Birth Certificate के लिए आवेदन करने पर अधिकारी से लिखित एक Application और Affidavit की जरूरत होगी। Registration Fee के साथ 5 रुपये की लेट फीस भी देनी होगी।
  • 1 साल के बाद अगर Birth Certificate के लिए आवेदन करते हैं तो सभी जरूरी कागज Magistrate के पास Verification के लिए जमा करना होगा और 10 रुपये की लेट फीस देनी होगी

Apply Online Birth Certificate

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link