OTT पर मौजूद ये 5 सीरीज दहला देगा आपका दिल, सस्पेंस ऐसा कि सूख जाएगा हलक : Web Series


Suspense Thriller Web Series: यदि आपको भी Suspense Thriller Web Series देखना पसंद है तो हम आप सभी के लिए OTT Platform पर मौजूद Best Suspense Thriller Web Series लेकर आये है। वहीं OTT ने फिल्मी जगत में चार चांद लगा दिए हैं। वो तमाम कहानियां जो लंबी और फिल्मों में नहीं आ सकती उन्हें सीरीज की शक्ल में पिरोया गया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें कि, ओटीटी ने अपने दर्शकों के लिए ना सिर्फ Variety का Content Provided कराया बल्कि कहानी की इस कला में नए फ्लेवर भी मिला दिए है। और अब प्रत्येक सप्ताह कई OTT Series दर्शकों का दिल बहलाती हैं और उनके दिल मे अपने जगह बनाती है। वहीं OTT Series के जगत में सबसे अधिक सस्पेंस थ्रिलर का सिक्का चलता है।

और इसलिए हम अपने इस लेख में Top 5 Suspense Thriller Web Series List लेकर आये है। जिसे आप सभी देखना तो बिल्कुल मिस नहीं करना। इन सीरीज का सस्पेंस आपका हलक सुखाने के लिए काफी है. इतना ही नहीं बल्कि इनमें से 2 सीरीज ऐसी भी हैं जिनके आखिरी 10 मिनट देखने के पश्चात आपके दिमाग के तार हिल जाएंगे। इन सीरीज का सस्पेंस आप सभी को अपने साथ बांधे रखेगी।

माई क्लाइंट्स वाइफ – Top Web Series

हमारे Top 5 Suspense Thriller Web Series List के पहके स्थान पर “My Client’s Wife” Series का नाम आता है। क्योंकि ये जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है। बता दें कि, इस Series को Story काफी काफी आम है जो रोजमर्रा की जिंदगी को दर्शाती है इसमे एक रघुराम सिंह का व्यक्ति है

जो जेल में कैद रहता है, इसपर अपनी पत्नी के साथ हिंसा और उसे पीटने के आरोप दर्ज रहता हैं। परन्तु रघुराम इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करता है। इसी दौरान एक वकील की जबरदस्त Entry Series में होती है जो

सच्चाई जानने हेतु अपने क्लाइंट (रघुराम) की जिंदगी की तहकीकात करते नजर आते है। तो वहीं यक़ीनन इस सीरीज का सस्पेंस आपका दिमाग के नसों को हिला देगा। वहीं ये Series डायरेक्टर प्रभाकर मीना भास्कर पंडित की सीरीज माई क्लाइंट्स वाइफ 2020 में रिलीज हुई थी। जिसे अब आप Prime Video पर आप देख सकते है।

हैलो मिनी – Best Suspense Thriller Web Series

हमारे Top 5 Suspense Thriller Web Series List के अगले स्थान पर Mx Player की जबरदस्त सीरीज “Hello Mini” का नाम आता है जो एक दमदार सस्पेंस थ्रिलर कहानी है। बता दें कि, इस Series की कहानी एक लड़की पर केंद्रित है। जो हाल ही में मुंबई आती है। और फिर यहां Naukri करती है,

अच्छा परिवार है और प्यार करने वाला एक लड़का भी मौजूद है। इसी दौरान Mini की जीवन में अचानक से अजीब घटनाएं घटने लगती हैं। और फिर एक अंजान आदमी Mini का पीछा करने लगता है और उसके हर एक कदम को ट्रेक करता रहता है। शुरुआत में Mili को अहसास होता है कि उसे कोई चाहता है और इसीलिए उसका पीछा कर रहा है।

परन्तु कहानी के आगे बढ़ते ही ऐसा मोड़ पर खड़ी होती है कि, आपके दिमाग को ही हिला देगी। वर्ष 2019 में रिलीज हुई इस Series के 2 सीजन आ चुके हैं। पहले सीजन ने दर्शको से खूब वाहवाही बटोरी और इसलिए इसके दूसरे सीजन को भी लाया गया है। बता दें कि दोनों ही सीजन को लोगों ने खूब प्यार दिया है। आप सभी इस Series का लुप्त MX Playar पर उठा सकते है।

द लास्ट आवर – Best Web Series

हम आप सभी को बता दें कि, Director Amit Kumar और Anupama Minj की 2021 में Release हुई सीरीज “The Last Hour” में भी आप सभी को जबरदस्त सस्पेंस थ्रिलर कहानी देखने को मिलेगी। वहीं इसमें संजय कपूर भी नजर आए है। बता दें कि, Series का कहानी एक एक रहस्यमयी इंसान की है। जो एक Secret Gift की सुरक्षा कर रहा है।

इसी दौरान वो पुलिसवाले से भी मिलते है। जो उसकी बीती जीवन का एक दुश्मन ढूंढने में सहायता करता है। इसी बीच उस आदमी को पुलिसवाले की बेटी से प्यार हो जाता है। अब वही आदमी अपने कर्तव्य और प्यार के बीच में बहुत बुरी तरीके से उलझ जाता है। आप सभी इस Best Suspense Thriller Series को बड़ी ही आसानी से प्राइम वीडियो पर देख सकते है।

अनदेखी – Top Web Series

बता दें कि, वर्ष 2020 में Zee5 पर रिलीज हुई सीरीज “अनदेखी” में आप सभी दर्शकों को दिमाग के नसों को हिला देने वाली सस्पेंस थ्रिलर देखने को मिलेगी। क्रिएटर सिद्धार्थ सेन गुप्ता की ये सीरीज एक ऐसे Killer को दिखाता की है जो शादी में एक हत्या को अंजाम देता है। इसके पश्चात पुलिस जब तहकीकात हेतु पहुंचती है तो लचर कड़ियों को हत्यारा अपने शातिर दिमाग तोड़ने लगता है। तहकीकात और एक्शन के मध्य में फंसे दर्शक कहानी में उलझ जाते हैं। आप सभी इस Series का लुप्त Zee5 पर उठा सकते है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link