Pankaj Tripathi की ये फिल्म एंड तक सांसें थामकर…..: Bollywood


Kadak Singh Review: पंकज त्रिपाठी एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता हैं। इन्होंने कई फ़िल्मों में कार्य किया है। पंकज त्रिपाठी ने रन फ़िल्म से अपनी शुरुआत की थी। जो 14 मई 2004 को रिलीज़ हुई थी। वह 2018 की वेब सीरीज़ मिर्जापुर और मिर्जापुर सीज़न 2 में उन्होंने शानदार अभिनय किया है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

पंकज त्रिपाठी को फिल्म इंडस्ट्री के सबसे नरम शख्स माना जाता है लेकिन किरदार निभाया है कड़क सिंह का। हम आप को बता दे कि, फिल्म का नाम ही है कड़क सिंह. यह एक थ्रिलर फिल्म है और इसमें पंकज त्रिपाठी का आपको जरा अलग अंदाज देखने को मिलेगा, ऐसा जो उन्होंने अब तक नहीं किया और ये इस फिल्म को देखने की एक बड़ी वजह है।

Kadak Singh Review: कहानी

इस फिल्म की कहानी में फाइनेंशियल क्राइम डिपार्टमेंट में अफसर एके श्रीवास्तव यानि पंकज त्रिपाठी की एक हादसे के बाद याद्दाश्त चली जाती है. इसके बाद चार अलग अलग कहानियों उन्हें सुनाई जाती हैं कि वो कौन हैं और क्या हैं। एके श्रीवास्तव यानि पंकज त्रिपाठी एक बड़े केस की जांच भी कर रहे होते हैं। ऐसे में सवाल ये है कि कौनसी कहानी सही है? उनकी असली बेटी कौन है? उनका असली बेटा कौन है? हम आपको बता दें ये एक थ्रिलर फिल्म है तो इससे ज्यादा कहानी बताई नहीं जा सकती। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Toxic– A Fairy Tale Grown Up

कैसी है फिल्म

दो घंटा 8 मिनट की फिल्म Kadak Singh फिल्म आपको बांधकर रखती है। पर इस गति पकड़ने में थोड़ा वक्त लगता है। फिल्म काफी हद तक पंकज त्रिपाठी के अभिनय पर टिकी है। स्क्रीनप्ले के जरिए इसे रोमांचक बनाया गया है। शुरू में ही फिल्म में (Kadak Singh Review) एक सस्पेंस शुरू हो जाता है और हर थोड़ी देर बाद कुछ ऐसा होता है। जो आपको बांधकर रखती है। कई बार आप यह सोचते हैं कि कहीं ऐसा तो नहीं होगा पर हो कुछ और ही जाता है और अंतिम में पूरा सस्पेंस खुलता है।

एक्टिंग

पंकज त्रिपाठी ऐसे तो एक बेहतरीन कलाकार हैं पर एक बार फिर पकंज त्रिपाठी ने कमाल का काम किया है। Kadak Singh में वो एक अलग शेड में दिखे हैं। उन्होंने पहले इस तरह का किरदार नहीं निभाया है । एक ऐसा शख्स जो शादी में नहीं जाता क्योंकि उसे शगुन का लिफाफा देते हुए लाइन में नहीं लगना और नकली मुस्कान नहीं बिखेरनी। वो एक दम कड़क है और इस किरदार के साथ पंकज त्रिपाठी ने पूरा इंसाफ किया है। पंकज त्रिपाठी ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया।

Parvathy Thiruvothu ने नर्स के किरदार में अच्छा अभिनय किया है। उनकी और पंकज त्रिपाठी की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। पंकज त्रिपाठी की बेटी के किरदार में संजना सांघी ने जान डाल दी है। ये उनका अब तक का बेस्ट है। पंकज त्रिपाठी के गर्लफ्रेंड नैना के किरदार में जया अहसान इम्प्रेस करती हैं। बाकी के किरदारों का काम भी अच्छा है।

डायरेक्शन

हम आप सभी को बता दे कि, अनिरुद्ध रॉय चौधरी पिंक जैसी फिल्म बना चुके हैं और Kadak Singh को भी उन्होंने अच्छे से डायरेक्ट किया है वो सस्पेंस कायम रखने में कामयाब हुए हैं। हर किरदार से उन्होंने अच्छा काम करवाया है।



Source link