Pensioners Life Certificate: India


Pensioners Life Certificate : आज का हमारा ये लेख आप सभी सरकारी पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. क्योंकि भारत सरकार की ओर से बीमार और चलने-फ‍िरने में असमर्थ पेंशनर्स के ल‍िए नई सुव‍िधा लाई गई है साथ ही नये नियम को लागू किया गया हैं. और इसलिए हम आप सभी, भारत के तमाम नागरिको को अपने इस पोस्ट के मध्य से लागू किये गये नए सुव‍िधा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

बता दें कि, इस नए सुव‍िधा के अंतर्गत बीमार और चलने-फ‍िरने में असमर्थ पेंशनर्स के ल‍िए लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट अब घर बैठे जमा हो जाएगा. साथ ही इस सुव‍िधा को हमारे मध्य भारतीय डाक व‍िभाग की ओर से उपलब्‍ध कराया जा रहा है. वही हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को यह जानकारी दें की, प्रत्येक वर्ष

पेंशनर्स को 1 अक्‍टूबर से 30 नवंबर के बीच लाइफ सर्ट‍िफ‍िकेट जमा कराना अनिवार्य होता है. और इसी के बेस पर पेंशन आगे के ल‍िए जारी रहती है. वहीं 80 वर्ष की आयु से अधिक वाले पेंशनर्स के ल‍िए यह समय सीमा 1 अक्‍टूबर से शुरू कर दी गई है. वहीं, 60 से 80 वर्ष तक के पेंशनभोग‍ियों को यह काम 1 से 30 नवंबर के बीच करना होगा.

यह भी पढ़े : अकाउंट में हमेशा रखें इतने पैसा, वरना हो जाएगी दिक्कत

इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानें – Pensioners Life Certificate

यदि आप एक पेंशनर्स है और अब आप इस सुविधा के बारे में जानना चाहते है तो हम आप सभी को यह बता दें कि, डाक विभाग ने India Post Payments Bank (IPPB) और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर डाकिए के माध्यम से Jeevan Pramaan Life Certificate जमा करने के हेतु डोरस्टेप सेवा लाई है.

जिसके अंतर्गत शहरी और ग्रामीण डाक सेवकों के राष्ट्रीय नेटवर्क का उपयोग किया जा रहा है. जिसमें आप सभी पेंशनधारक के द्वारा अनुरोध किए जाने के तुरंत बाद ही निकटतम डाकघर का डाकिया पेंशनभोगी के घर उपस्थित होगा और Digital Life Certificate जारी करने की प्रोसेस को पूरा करेगा। वहीं यह सहूलियत बुजुर्ग और दिव्यांग पेंशनधारकों के लिए लाभकारी साबित होगी.

ऐसे करें अप्लाई – Life Certificate Online

और ऐसे में यदि आप ये सोच रहे है कि, इस सुविधा का लाभ कैसे उठा सकते है? तो हम आप सभी को यह बता दें कि, India Post Payment Bank Official Website के जरिए डाकिया को घर बुलाने के लिए अनुरोध कर सकते हैं. इसके वाबजूदभी मोबाइल ऐप के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते है जिसमें आप सभी पेंशनभोगियों को PostInfo App डाउनलोड करना होगा. और फिर पेंशनभोगी का आधार नंबर, मोबाइल नंबर, बैंक या डाकघर खाता संख्या और पीपीओ नंबर देना डालना है.

किसे मिलेगा सुविधा का लाभ – Digital Life Certificate for Pensioners

हम आप सभी को यह बता दें कि, केंद्र या राज्य सरकार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन और किसी अन्य सरकारी संगठन के पेंशनधारी इस सेवा का फायदा उठा सकते हैं. जानकारी दें कि, जिस भी बैंक या संस्था के द्वारा पेंशन जारी की जाती है, उसके पास Digital Life Certificate जमा करने की सुविधा सक्रिय होना अनिवार्य है. इसके वाबजूद यह सेवा IPPB और गैर आईपीपीबी ग्राहकों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध है.

कितना लगेगा शुल्क

इस सुविधा के लिए पेंशनधारक को 70 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

अनुरोध की प्रक्रिया – Jeevan Pramaan Life Certificate download

और तब यहां पेंशनभोगी का नाम, पता, पिनकोड, ई-मेल पता, मोबाइल नंबर भरना है और सेलेक्ट सर्विस कॉलम में जीवन प्रमाणपत्र को चयनित करना है। फिर ओटीपी रिक्वेस्ट टैब पर क्लिक करें.

बता दें कि इस सुविधा को प्राप्त करने हेतु आपको Indian Post Payments website https://ippbonline.com पर जाना। फिर होमपेज पर सर्विसेज पर टैब के अंतर्गत Digital Life Certificate Link पर क्लिक करना है.

उसके पश्चात नए पेज पर सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें। फिर About DLC Services सेक्शन में दिए क्लिक हियर लिंक पर टैब करना है. जिसके बाद अनुरोध वाला वेबपेज खुल जाएगा.

जिसके बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें. ततपश्चात आपका पंजीकरण हो जाएगा और निकटतम डाकघर द्वारा डाकिए के आने की तिथि और समय के बारे में आपको सूचित किया जाएगा.

बता दें कि, डाकिया घर पहुँचकर Digital Life Certificate बनाने की प्रक्रिया को पूरी करेगा. एक बार प्रमाण आईडी बन जाने के पश्चात आप सभी पेंशनभोगी (https://jeevanpramaan.gov.in/ppouser/login) लिंक के माध्यम से Digital Life Certificate को डाउनलोड कर सकेंगे.

यह भी पढ़े : दशहरा-दिवाली के मौके पर करें ये बिसिनेस

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को चलने-फ‍िरने में असमर्थ पेंशनर्स के ल‍िए सरकार की तरफ से लाई गई है नये सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. जो कि सरकारी पेंशन प्राप्त करने वाले व्यक्तियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी वभिन्न प्लेटफार्म पर मौजूद लेख को आधार बनाकर आपतक पहुंचाई गई हैं. उम्मीद हैं आपको हमारा यह लेख जरूर पसन्द आई होगी.



Source link