Petrol Diesel Price Today 2 December : आज इन शहरों में 100 रुपये के कम में मिल रहा पेट्रोल डीजल, यहां चेक करें कीमत : Today Price


Petrol Diesel Price Today 2 December : देश में तेल कंपनियों ने आज 02 दिसंबर दिन शनिवार को पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट अपडेट रेट्स जारी कर दिये हैं। आपको बताते चलें की इन कंपनियों ने आज भी लोगों को राहत देते हुए Petrol Diesel Price में कुछ पैसों की कटौती की है। UP में माल ढुलाई की वजह से पेट्रोल डीजल के भाव कुछ पैसों की कमी आई है,

जिसके बाद UP के कई शहरों में पेट्रोल 96 रुपये लीटर आ गया है। बता दें ऐसे में अगर आप टंकी पर पेट्रोल डीजल लेने जा रहे हैं तो एक बार अपने शहर के ताजा रेट्स क्या हैं,यह चेक कर लें?

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आज पेट्रोल डीजल का भाव क्या है?

आपको बता दें आज शनिवार को भाव गिरने के बाद Lucknow में पेट्रोल 96.25 रुपये और डीजल 89.75 रुपए पर लोगों को मिल रहा है। Kanpur में पेट्रोल 97.50 रुपये और डीजल 90.86 रुपये प्रति लीटर पर है। वहीं, UP के धार्मिक जिलों में भी Petrol Diesel सस्ता हुआ है।

यह भी पढ़ें : Amazon दे रहा पैसा कमाने का मौका! सिर्फ 4 घंटे में कमा सकते हैं 15000-20000 रु

आज Prayagraj में पेट्रोल 97.46 रुपये और डीजल 90.74 रुपये, मथुरा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.25 रुपये Varanasi में पेट्रोल 97.05 रुपये डीजल 90.24 रुपये और Ayodhya में पेट्रोल 96.28 और डीजल 89.45 रुपये पर लोगों को मिल रहा है। बताते चलें मेरठ सहित अन्य जिलों में Petrol Diesel Price कम हुए हैं।

शनिवार को मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.46 रुपये पर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96. 83 रुपये और डीजल 90 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए और गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपए और डीजल 89.75 रुपए पर है।

यहां भी सस्ता हुआ पेट्रोल डीजल

City Name Petrol Price Today Diesel Price Today
कानपुर ₹96.41/- ₹89.60/-
बुलंदशहर ₹97.43/- ₹90.56/-
अयोध्या ₹97.03/- ₹90.22/-
आजमगढ़ ₹97.45/- ₹90.61/-
गाजीपुर ₹96.80/- ₹90.00/-
गोंडा ₹96.74/- ₹89.68/-
सीतापुर ₹97.43/- ₹90.60/-
प्रतापगढ़ ₹97.49/- ₹90.67/-
रामपुर ₹97.10/- ₹90.27/-
मथुरा ₹96.08/- ₹89.25/-
City Name Petrol Price Today Diesel Price Today
लखीमपुर ₹97.44/- ₹90.61/-
कुशीनगर ₹96.90/- ₹89.59/-
जौनपुर ₹97.49/- ₹90.67/-
झांसी ₹96.77/- ₹89.93/-
मुजफ्फरनगर ₹96.63/- ₹89.81/-
महाराजगंज ₹96.77/- ₹89.95/-
मिर्जापुर ₹96.63/- ₹89.82/-
कुशीनगर ₹96.90/- ₹89.59/-
बलिया ₹97.68/- ₹90.84/-
अलीगढ़ ₹97.02/- ₹90.16/-

इतने बजे जारी होते हैं नए रेट्स

बता दें कि तेल कंपनियां देश में Petrol Diesel Price प्रति दिन जारी करती हैं। यह रेट ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की समीक्षा के बाद जारी किये जाते हैं और यह सुबह 6 बजे जारी होते हैं। बताते चलें की इसमें इसमें Shipping Costs, Taxes And Dealer Commission आदि जोड़ होता है। यही वजह है कि देश भर के राज्यों पेट्रोल डीजल के भाव अलग अलग होते हैं।

यह भी पढ़ें : जनसेवा केंद्र खोलकर घर बैठे करें मोटी कमाई, जानिए कैसे खोले Common Service Center

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी में अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस लेख में ना केवल Petrol Diesel Price Today के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Latest Petrol Diesel Price चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

आर्टिकल के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link