Petrol Diesel Price Today 21 November 2023 : चुनाव से पहले क्या सस्ते तेल की मिलेगी खुशखबरी? जानें आज का ताजा भाव : Today Price


Petrol Diesel Price Today 21 November 2023 : पेट्रोल व डीजल की कीमत पर हर आम नागरिक की नजर रहती है। बताते चलें की 21 नवंबर के लिए देश की Oil Marketing कंपनियों ने Latest Petrol Diesel Price को जारी कर दिया है। आज 21 नवंबर दिन मंगलवार को भी Petrol Diesel Price में कोई बदलाव नहीं किया गया है,

तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ

बताते चलें की देश के कई राज्यों में चुनाव चल रहे हैं और इस बीच आम लोगों को Petrol Diesel Price सस्ते होने की उम्मीद रहती है लेकिन Central Government ने पेट्रोल – डीजल के दाम को स्थिर रखने का फैसला किया है. बता दें कि आखिरी बार 22 मई 2022 के बाद Petrol Diesel Price में बदलाव हुआ था और उसके बाद से अभी तक केंद्र सरकार की ओर से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
दिल्ली ₹96.72/- ₹89.62/-
बेंगलुरु ₹101.94/- ₹87.89/-
लखनऊ ₹96.57/- ₹89.76/-
नोएडा ₹96.79/- ₹89.96/-
गुरुग्राम ₹97.18/- ₹90.05/-
चंडीगढ़ ₹96.20/- ₹84.26/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-

OMCs जारी करती हैं पेट्रोल डीजल के दाम

बता दें कि देश की Oil Marketing Companies (OMCs) पेट्रोल और डीजल की कीमतों को जारी करती हैं और अगर दाम में कोई बदलाव होता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है. 22 मई 2022 के बाद से Petrol Diesel Price में बदलाव नहीं हुआ है और आगे भी भाव के कम होने की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें : Business Idea: सुबह-शाम हर घर में इस सामान की है मांग, कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा ! जाने बिजनेस तरीका

इन राज्यों में बढ़े हैं दाम!

आपको बताते चलें की Uttar Pradesh, Punjab समेत कई राज्यों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में हल्की बढ़ोतरी की है. यहां राज्य सरकारों ने Value-added tax (VAT)  में बदलाव किया है, जिसके बाद भाव में तेजी देखने को मिली लेकिन Central Government की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

घर बैठे ऐसे चेक कर सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

बताते चलें घर बैठे भी आप Petrol Diesel Price चेक कर सकते हैं. आप बड़ी आसानी से अपने शहर के Petrol Diesel Price को पता कर सकते हैं. इसके लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर एक SMS भेजना होगा. अगर आप IOCL के कस्टमर हैं तो RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL के कस्टमर हैं तो RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Business Ideas : नौकरी के साथ करें ये पार्टटाइम बिजनेस हर महीने होगी लाखों रुपये की कमाई

सरांश

आप सभी सामान्य नागरिकों व युवाओं को हमने इस पोस्ट में विस्तार से Petrol Diesel Price Today के बारे में बताया ताकि आप सभी सफर पर निकलने से पहले अपने-अपने जेब को भर लें ताकि आगे चलकर समस्या का सामना ना करना पड़े। लास्ट में हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link