Petrol Diesel Price Today 22 October 2023 : जारी हुई पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें, आपके शहर में घटे या बढ़े दाम? जानिए नए रेट : Today Price


Petrol Diesel Price Today 22 October 2023 : भारत में हर दिन पेट्रोल-डीजल कीमत को सरकारी तेल कंपनियां सुबह 6 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी करती हैं। आपको बता दें Latest Petrol Diesel Price अलग-अलग शहरों और राज्यों के हिसाब से तय की जाती है। आज 22 अक्टूबर दिन रविवार को एक महानगर समेत कई शहरों में Today Petrol Diesel Price में बदलाव हुआ है।

क्या है कच्चे तेल का हाल?

आपको बता दें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत की बात करें तो हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन इसमें गिरावट देखी जा रही थी. WTI Crude Oil और Brent Crude Oil दोनों गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल 88.08 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है. वहीं Brent Crude Oil 92.16 डॉलर प्रति बैरल पर है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

आज इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल दाम

City Name Petrol Price Today Diesel Price Today
आगरा ₹96.48/- ₹89.64/-
अहमदाबाद ₹96.51/- ₹92.25/-
नोएडा ₹97.00/- ₹90.14/-
लखनऊ ₹96.62/- ₹89.81/-
वाराणसी ₹96.68/- ₹89.87/-
पूणे ₹106.30/- ₹92.81/-
गुरुग्राम ₹97.18/- ₹90.05/-

कैसे चेक करें अपने शहर के नए रेट्स?

बताते चलें पेट्रोल डीजल दाम को आप हर दिन केवल SMS के जरिए चेक कर सकते हैं. BPCL ग्राहक दाम पता करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर भेज दें. HPCL के ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर SMS भेजें. IOCL ग्राहक दाम जानने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके कुछ मिनट में आपको पेट्रोल डीजल ताजा रेट की जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें : सुबह-शाम हर घर में इस सामान की है मांग, कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा! जाने बिजनेस तरीका

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी में अचानक ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस लेख में ना केवल Today Petrol Diesel Prices के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Latest Petrol Diesel Prices चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

लेख के अन्त मे हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस लेख को लाइक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link