Petrol Diesel Price Today 29 December 2023 : बिहार में पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता तो झारखंड में महंगा, जानें आज का ताजा रेट : Today Price


Petrol Diesel Price Today 29 December 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में आज शुक्रवार दिन गिरावट दिख रही है. आज सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड लगभग सपाट रहते हुए 72.04 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, Brent क्रू़ड 1.26 डॉलर गिरकर 78.39 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है.

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी

देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट (Today Petrol Diesel Price) जारी कर दिए हैं. आपको बता दें भारत में हर दिन सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

आज शुक्रवार के दिन राज्य स्तर (State Level) पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी कम बदलाव दिख रहा है. बिहार में पेट्रोल 42 पैसे और डीजल 39 पैसे सस्ता हुआ है. गोवा में पेट्रोल और डीजल 17 पैसे सस्ता हुआ है. झारखण्ड में Petrol Diesel Price बढ़े हैं. वहीं उत्तराखण्ड में भी पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की बढ़त दिख रही है.

यह भी पढ़ें : Home Based Business Idea- घर बैठे चालू करे ख़ुद की फ़ैक्ट्री और कमाए लाखों, 20 रुपये का पैकेट बिकेगा 200 में

आज इन शहरों में बदल गए दाम

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
दिल्ली 96.72 रुपये 90.08 रुपये
मुम्बई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
नोएडा 96.65 रुपये 89.82 रुपये
गाजियाबाद 96.58 रुपये 89.75 रुपये
लखनऊ 96.47 रुपये 89.66 रुपये
पटना 107.24 रुपये 94.04 रुपये
पोर्टब्‍लेयर 84.10 रुपये 79.74 रुपये

हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

आपको बता दें हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और Petrol Diesel New Price जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise Duty, Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल डीजल का ताजा रेट

आप Short Message Service- SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP व City Code लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Business Ideas : मात्र 10 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये 8 शानदार बिजनेस, होगी छप्पर फाड़ कमाई

सरांश

तेज गति से दौड़ रही आपकी जिन्दगी मे अनचारा ब्रेक ना लगे इसके लिए हम आपको इस लेख में ना केवल Petrol Diesel Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से SMS की मदद से Petrol and Diesel Prices चेक करने की प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान की ताकि आप आसानी से इस प्रोसेस का लाभ प्राप्त कर सकें और

लेख के अन्त मे हमें, उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेंट करेगे।





















Source link