Petrol Diesel Price Today 3 November 2023 : बिहार से यूपी तक आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत? यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स : Today Price


Petrol Diesel Price Today 3 November 2023 : अंतरराष्ट्रीय बाजार यानि International Market में कच्चे तेल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं है। आपको बताते चलें आज 3 नवंबर दिन शुक्रवार सुबह 6 बजे के करीब WTI Crude 82.58 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. वहीं, Brent Crude 86.92 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है।

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी

आपको बता दें देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने Petrol Diesel Latest Price जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

छत्तीसगढ़ में Petrol Price में 50 पैसे की कटौती दिख रही है. वहीं, Diesel Price यहां 49 पैसे कम हुई है. झारखंड में पेट्रोल और डीजल दोनों 26 पैसे सस्ते हुए हैं. हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के रेट घटे हैं।

यह भी पढ़ें : नौकरी से हो गए हैं परेशान? 1 लाख में शुरू हो जाएगा ये बिजनेस, गांव- शहर कहीं भी चलने की क्षमता

दूसरी ओर पंजाब में पेट्रोल की कीमत में 22 पैसे डीजल में 21 पैसे की बढ़ोतरी है। आपको बताते चलें की मध्य प्रदेश में पेट्रोल 25 और डीजल 22 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं।

आज पेट्रोल डीजल का ताजा रेट क्या है?

City Name Petrol Price Diesel Price
Delhi ₹96.72/- ₹89.76/-
Mumbai ₹106.31/- ₹94.27/-
Kolkata ₹106.03 ₹92.76/-
Chennai ₹102.77/- ₹94.37/-
Noida ₹96.59/- ₹89.76/-
Ghaziabad ₹96.58/- ₹89.75/-
Lucknow ₹96.57/- ₹89.76/-
Patna ₹107.24/- ₹94.04/-
Port Blair ₹84.10/- ₹79.74/-

हर दिन सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सुबह 6 बजे हर दिन Petrol Diesel Price में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में Excise Duty, Dealer Commission, VAT और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग डबल हो जाती है. यही कारण है कि Petrol Diesel Price हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम

बताते चलें आप SMS के जरिए भी रोज Petrol Diesel Rate जान सकते हैं. IOCL के कस्टमर RSP और अपने City Code लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP

व अपने सीटी कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice व अपने City Code लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Banana Paper Manufacturing Business: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

सरांश

इस लेख में हमे आप सभी पाठकों व युवाओं को विस्तार से ना केवल Petrol Diesel Price Today के बारे में बताया बल्कि हमने आपको आज की कीमतों की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आज पेट्रोल व डीजल की खरीददारी कर सके।

अन्त, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।





















Source link