Petrol Pump Business : Business


How to Take Petrol Pump Licence: हम सभी को यह पता है कि पेट्रोल पंप का बिजनेस (Petrol Pump Business) पूरे देश में सबसे अधिक फायदा का Top Business है। बता दें कि ये पूरी दुनियां में एकलौता ऐसा Business है जो कभी मंदा नहीं पड़ सकता। वहीं Lockdown के वक्त बहुत से Business डूब गए, बंद हो गए।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

पर Petrol Pump Business उस वक्त भी चलता रहा। और इसके Regular चलते रहने का सबसे बड़ा वजह है लोगों का भाग-दौड़ भरी जिंदगी में आज – कल अमीर से लेकर गरीब तक सब के पास Two Wheeler और Four Wheeler होने का कारण है।

इतना ही नही, खेतों में जोते जाने वाले Tractor और मालवाहक वाहनों ( Freight Vehicles) की भी संख्या में लगातार वृद्धि होते नजर आ रही है। वहीं मनुष्य के जीवन की आर्थिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए दुनिया के हर कोने में Petrol Pump उपस्थित मिलता है।

और ऐसे में Petrol Pump का Business करना आप सभी के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। और इसलिए हम अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक How to Start a Petrol Pump Business से जुड़ी तमाम जानकारी Provide करेंगे। ताकि आप सभी Petrol Pumps Business करके मोटा मुनाफा कमा सकें।

How to Open Petrol Pump?

हम आप सभी को यह बता दें कि, Petrol Pump Open करने का काम Petroleum Companies के द्वारा होता है और इसके लिए Companies License Provide करती हैं। किसी नए जगह में Petrol Pump Open करनें के लिए Oil Company विज्ञापन प्रकाशित करती है।

वहीं आजकल तो Petrol Pump पर ही CNG भी उपलब्ध रहती है। और यहां तक कि आने वाले समय मे Charging Station भी Pump पर ही लगने की संभावनाएं बताई जा रही हैं, क्योंकि Petrol Pump का Network पूरे देश में सबसे बड़ा है।

सबसे पहले जानते है, कौन खोल सकता है पेट्रोल पंप (Who can Open Petrol Pump)

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, पूरे देशभर में BPCL, HPCL, IOCl, Reliance, Essar Oil जैसी दिग्गज Public और Private Oil Companies द्वारा एक Open Petrol Pump के लिए Licence जारी किए जाते हैं। वही Licence लेने के लिए कुछ शर्त होते है जैसे

Petrol Pump खोलने के लिए Minimum Age 21 साल और Maximum Age 60 साल होना अनिवार्य है। और सामान्य वर्ग का आवेदनकर्ता 12th पास होना अनिवार्य है, जबकि SC/ST/OBC Category के लोगों के लिए कम से कम 10वीं पास होना Compulsory है। वहीं, यदि आप शहरी इलाके में पेट्रोल पंप खोलते है तब आपकी Qualification Graduate होना चाहिए है।

कहां पड़ती है कितनी जमीन की जरूरत

Petrol Pump Business करने के लिए आपके पास जमीन होनी चाहिए। यदि खुद की जमीन नहीं है तो आप Rent पर भी जमीन लेकर Petrol Pump Open कर सकते हैं। और यदि आप Rent पर जमीन लेकर Petrol Pump Open करते है तब किराये पर ली गई जमीन का

Agreement होना अनिवार्य है। वहीं यदि आप State Highway और National Highway पर Petrol Pump Open करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 1200 वर्ग मीटर से लेकर 1600 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत पड़ेगी।

कैसे लें लाइसेंस व क्या रजिस्ट्रेशन फीस

अगर आप Petrol Pump Business Plan का मन बना लिए है तो आपको सबसे पहले इसके लिए लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी। और यदि आप सभी Petrol Pump खोलना चाहते है साथ ही लाइसेंस लेना करना चाहते हैं तो आप आप बहुत से Government and Private Petroleum Companies के सहायता से ले सकते है।

वहीं हम आप सभी को बता दें कि, Oil Marketing Companies समय-समय पर देशभर में विभिन्न जगहों पर Petrol Pump खोलने की Plans की जानकारी देने के लिए हमेशा ही विज्ञापन देती रहती हैं। और यदि आप Petrol Pump का Business करने के लिए इक्छुक है तो

आवेदक इन कंपनियों की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर Petrol Pump की Dealership के लिए Online Apply कर सकते है। और साथ ही आप सभी Petrol Pump खोलने के संबंध में Indian oil से जुड़ी

Retail Divisional Office/Field Officer से भी संपर्क कर के आप इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है। साथ ही उनकी डिटेल्स आपको अपने Area के Indian Oil Retail Outlets (Petrol Pump) पर आसानी से मिल जाएंगे।

कितनी देनी होती है फीस

यदि आप Petrol Pump Dealership 2023 के लिए Online Registration करने के लिए इक्छुक है। तो आपको Registration Fees का अदायगी करना पड़ेगा। वहीं हम आप सभी को यह भी बता दें कि, विभिन्न वर्गों के लिए

अलग – अलग Registration Fees का अदायगी करना है। जैसे – सामान्य वर्ग के लोगों को Petrol Pump Dealership Registration Fee ₹8000 रुपये निर्धारित की गई है। और वहीं, पिछड़े वर्ग के लिए

Petrol Pump Dealership Registration Fee ₹4000 रुपये तय की गई है। एयर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए Petrol Pump Dealership Registration Fee ₹2000 रुपये की देनी होगी।

कितना आएगा खर्च

यदि हम Petrol Pump Business Ideas Investment की बात करें तो अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में Petrol Pump खोलते है तो आपको उसके लिए 15 लाख से 20 लाख रुपये Investment करना होगा।

वहीं हम आप सभी को जानकारी दें कि इस 20 लाख रुपये के Investment में से आपको इस रकम का पांच फीसदी कंपनी के अंतर्गत Return आपको मिल जाएगी। वहीं बता दें कि शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप खोलने के लिए

आपको पूरे 30 से 35 लाख रुपये Investment करने होंगे। सबसे अहम बात Open Petrol Pump के लिए मेन रोड के पास जमीन होना अतिआवश्यक है। ताकि बिजली आसानीपूर्वक से पहुंच सके।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link