जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (POWER GRID CORPORATION OF INDIA LIMITED) ने इंजीनियर ट्रेनी (Engineer Trainee) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। पावरग्रिड के द्वारा कुल 381 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।
इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 12 जून से 04 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (POWERGRID Engineer Trainee Online Apply) कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 – Overview
Recruitment Organization | POWER GRID CORPORATION OF INDIA LIMITED |
Article Name | PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 |
Category | Latest Govt Jobs |
Post Name | Engineer Trainee Posts |
Total Vacancy | 381 Vacancies |
Required Age Limit (As on 31/12/2023) | 18-28 Years |
Mode of Application | Online |
Apply Start Date | 12 June 2024 |
Apply Last Date | 04 July 2024 |
Application Fees | Rs. 500/- |
Mode of Payment | Online |
Selection Process | Shortlisting Group Discussion Interview Psychometric Assessment Note – Candidates should have qualified in GATE 2024 and in Personal Interview separately in order to be considered eligible for empanelment Document Verification & Medical Examination |
Salary | Training Period – Rs.40,000/- -3%- 1,40,000(IDA) After Successful Training – Rs. 50,000/- 3%- 1,60,000/- (IDA). |
Official Website | powergrid.in |
यह भी पढ़ें : Ordnance Factory Chanda Recruitment 2024
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Vacancy Details
Post Name | Vacancy |
Engineer Trainee (ET) | 381 |
Total | 381 Vacancies |
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Eligibility Criteria
Post Name | Required Qualification |
Engineer Trainee (ET) | Full Time B.E / B.Tech / B.Sc (Engg.) with minimum 60% or equivalent (Pass marks for SC/ST/PWBD) from recognized University / Institute. and Valid Score in GATE -2024 in relevant discipline. Only GATE 2024 Score (Normalized marks out of 100) is valid for this recruitment process. GATE Score of 2023 or prior is not valid. |
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Required Documents
- 10वीं का प्रमाण पत्र (10th Certificate),
- 12वीं का प्रमाण पत्र (12th Certificate),
- अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate)
- जाति/श्रेणी प्रमाणपत्र (Cast Certificate),
- आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
- पैन कार्ड (PAN Card),
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
- मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
- नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
- हस्ताक्षर (Signature),
- सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
- सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
- अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
यह भी पढ़ें : BECIL Vacancy 2024
PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Online Apply Process
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2024 पर क्लिक करना है।
- इसके बाद पीजीसीआईएल इंजीनियर ट्रेनी भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
- फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (PGCIL Engineer Trainee Recruitment 2024 Apply Online) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क (Application Fees) का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट (Submit) कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Important Links
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।