Privacy Tips : सोशल मीडिया फर्म मेटा को लगातार यूजर्स के पर्सनल जानकारी के उल्लंघन के आरोपों का लगता रहता है. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यूजर्स की ऑनलाइन गतिविधियों को ट्रैक करके उन्हें व्यक्तिगत विज्ञापन के लिए इस्तेमाल करने और अन्य कंपनियों को बेचने के भी आरोप हैं. इससे न केवल गोपनीयता संबंधी चिंताएं बढ़ती हैं बल्कि यह काफी कष्टप्रद भी है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
पर अब आप सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस समस्या का समाधान मिल चुका है अब प्राइवेसी को मजबूत करने और यूजर्स को उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पर नियंत्रण देने के लिए मेटा ने एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज पेश किया है. आज हम आप सभी को इससे जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से देंगे.
Privacy Tips: एक्टिविटी ऑफ-मेटा टेक्नोलॉजीज?
हम आप सभी को बता दे कि, यह एक Privacy Settings है जो यूजर्स को उन डाटा को देखने और नियंत्रित करने की अनुमति देती है जो एप और वेबसाइट मेटा प्लेटफार्म के साथ साझा करते हैं. इसमें व्यवसायों के साथ बातचीत के बारे में जानकारी शामिल है, जैसे कि कोई यूजर्स प्लेटफार्म पर क्या-क्या करता है यह जानकारी मेटा रिकॉर्ड करना है अब इन जानकारियों को यूजर्स कंट्रोल कर सकते हैं और मेटा द्वारा इसके एक्सेस को रोक करते हैं.
यह भी पढ़ें: Google Search For Al Image
हम आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि, यूजर्स इस टूल का इस्तेमाल यह देखने के लिए कर सकते हैं कि कौन से व्यवसाय मेटा को डाटा भेज रहे हैं, विशिष्ट व्यवसायों को डिस्कनेक्ट कर सकते हैं, या सभी डाटा हटा सकते हैं.
इंस्टाग्राम को अपनी इंटरनेट गतिविधि पर नजर रखने से कैसे रोकें
- Instagram App खोलें और नीचे दाएं कोने में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें.
- ऊपरी दाएं कोने में तीन लाइव वाले ऑप्शन पर टैप करें और “Settings and Privacy” में जाएं.
- “एक्टिविटी” पर टैप करें और फिर “एक्टिविटी ऑफ मेटा टेक्नोलॉजीज” पर टैप करें.
- Instagram को अन्य एप्स और वेबसाइटों पर आपकी गतिविधि को ट्रैक करने से रोकने के लिए “डिस्कनेक्ट फ्यूचर एक्टिविटी” पर टॉगल करें.
- आप यहां से अपनी पिछली एक्टिविटी को भी मैनेज कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: How To Make Child Study At Home
सारांश
हम आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को सोशल मीडिया पर Privacy Tips से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी सोशल मीडिया यूजर्स Privacy Tips से सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा किए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.