Rampur Wedding Crime News: मौसेरे भाई को शादी में ना बुलाना पड़ा….. | Crime


Rampur Wedding Crime News: उत्तर प्रदेश में शादी ब्याह के समय अपराध होना आम बात हो गई है. यहां शादी समारोह के दौरान आए दिन अपराध घटना सामने आती रहती है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां, दूल्हे के मौसेरे भाई ने दूल्हे को ही गोली मार दी. गोली लगने से दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

बारात में मची अफरा-तफरी

आपको बता दें कि, यह पूरा मामला (Rampur Wedding Crime News) रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के पंबड़िया गांव का है. जहां बारात के दौरान देर रात दूल्हे के मैसे भाई ने दूल्हा को गोली मार दी. जिसके बाद बारात में हड़कंप मच गया. बताएं जा रहा है कि, दूल्हा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

आपको बता दें पंबड़िया निवासी हरदयाल की बेटी की शादी उत्तराखंड के ओम प्रकाश के बेटे करण के साथ तय हुई थी, जिससे बाद देर रात उत्तराखंड से रामपुर के पंबड़िया बारात आई. देर रात जब बारात चढ़ रही थी दूल्हा बग्गी में बैठ ही रहा था की मुरादाबाद निवासी दूल्हे की मौसी का लड़का अजय वहां पहुंचा और उसने दुल्हे पर गोली चला दी.

गोली की आवाज सुनकर बारात में अफरा तफरी मच गई. दूल्हा का भाई तमंचा लहराता हुआ धमकी देकर मौके से फरार हो गया. दूल्हे को उपचार के लिए तुरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है और पुलिस को (Rampur Wedding Crime News) इसकी सूचना दी गई।

Rampur Wedding Crime News: दूल्हे ने बताई ये वजह

दूल्हे के अनुसार उसने अपनी शादी में मौसी के लड़के को नहीं बुलाया था जिस कारण उसने उसको गोली मारी. तो वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police) का कहना है कि, उन दोनों की पुरानी रंजिश चल रही थी जिस कारण एक रिश्तेदार ने दूसरे रिश्तेदार को गोली मारी है. घायल दूल्हे का रामपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इस पूरे मामले में (Rampur Wedding Crime News) दूल्हे के भाई अभिषेक ने बताया कि, यह बारात चढ़ते समय उसके मौसी के बेटे ने अचानक से पहुंच कर दूल्हे को गोली मार कर मौके से फरार हो गया. इसकी एक डेढ़ साल पहले उससे लड़ाई हुई थी जिस कारण उसने गोली मारी.

आपको बता दें कि, दूल्हे का भाई ने कहा कि, यह थाना सिविल लाइन की घटना है‌ हम चाहते हैं कि, जल्द से जल्द कार्रवाई हो और दोषी सजा मिले. उम्मीद है कि जल्द कार्रवाई होगी और आरोपी जेल के अंदर होगा. फिलहाल दूल्हे की हालत ठीक है.

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी ने रीट्वीट कर बताया तानाशाह कौन? ध्रुव राठी के ‘DICTATORSHIP’ का जवाब सिर्फ एक ट्वीट !

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link