Ration Card : अगर आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. केंद्र सरकार (Central Government) ने नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (National Food Security Act- NFSA) के लाभार्थियों को बड़ी राहत दी है. अब Ration Card धारकों को सरकार की ओर से हर महीने दिया जाने वाला अनाज मुफ्त मिलेगा.
हम आप सभी को बता दे कि, सरकार Ration Card धारकों को खुशखबरी देने जा रही है. मुफ्त गेहूं और चावल के साथ ही Ration Card धारक कोटा दुकान से Ayushman Card भी ले सकते हैं. Ayushman Card के लिए सभी कोटे दुकानों पर कैंप लगाया जाएगा. निजी अस्पतालों में भी इस Ayushman Card पर पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
भारत सरकार (Indian Government) की Guideline के अनुसार Ayushman Bharat Scheme के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम योजना (Under National Food Security Act Scheme) में जारी 6 या इससे अधिक यूनिट वाले पात्र गृहस्थी योजना के Ration Card धारकों, अन्त्योदय कार्डधारकों और Ration Card में सामिल सभी वरिष्ठ नागरिकों का Ayushman Card बनाने के लिए अभियान चलाया जाएगा.
आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री पंचायत सहायक करेंगे मदद
आप सभी को बता दे कि, वाराणसी में जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार ने कहा कि, यह कार्य ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, पंचायत सहायक के सहयोग से क्षेत्र में कार्यरत राशन विक्रेता द्वारा किया जाएगा, प्रत्येक वितरण दिवस पर सभी राशन की दुकानों पर Camp लगाया जायेगा.
उन्होंने सभी Ration Card धारकों, 6 या इससे अधिक Unit वाले पात्र गृहस्थी योजना (Eligible Household Scheme) के Ration Card धारकों व उनके सम्मिलित यूनिटों तथा Ration Card में सम्मिलित वरिष्ठ नागरिकों को बताया है कि,
वे अपने Aadhar Card से लिंक Mobile Number के साथ अपने ग्राम पंचायत, नगरीय क्षेत्र, वार्ड में कार्यरत अपने राशन विक्रेता से सम्पर्क करके अपना Ayushman Card बनवा सकते हैं. उक्त स्थान पर आगंनबाडी कार्यकर्ती, आशा कार्यकर्ती, पंचायत सहायक भी सहयोग देंगे.
Ration Card में दर्ज Mobile Number नहीं है तो…
साथ ही जिन Ration Card धारकों के Aadhar Card में पंजीकृत मोबाइल नम्बर (Registered Mobile Number) नही है, ऐसे Ration Card धारक जहां मंत्रा डिवाइस उपलब्ध है, उन रोजगार सेवक या CSC संचालकों से सम्पर्क कर Ayushman Card बनवा सकते हैं.
यह भी बताया गया है कि, Ayushman Card राशन वितरण कार्यक्रम के दौरान कई दिनों तक बनाया जाना है, इसलिए उचित दर की दुकानों पर भीड़ न लगाया जाए और सहजता के साथ सुविधानुसार अपना Ayushman Card बनवाएं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें