Royal Enfield की बत्ती गुल करने आया BSA Gold Star 650, कम कीमत और फीचर्स जबरदस्त


BSA Gold Star 650 : आज का हमारा यह लेख बाइक लवर को समर्पित है हम आपको बताना चाहते हैं कि, महिंद्रा ने जबरदस्त परफॉर्मेंस और तगड़ा माइलेज वाला शानदार बाइक लॉन्च किया है अगर आप भी एक शानदार और तगड़ा बाइक खरीदने की सोच रहे हैं,

तो आप महिंद्रा द्वारा लॉन्च BSA Gold Star 650 बाइक को अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि आपको इस बाइक में रॉयल एनफील्ड और बुलेट जैसे जबरदस्त फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मिलेगा, जो लाजवाब और कमाल हैं.

BSA Gold Star 650 का जबरदस्त इंजन पॉवर

हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहते हैं कि, महिंद्रा के BSA Gold Star 650 बाइक में 648.50 सीसी का तगड़ा इंजन दिया गया है. जो कि काफी खतरनाक परफॉर्मेंस जनरेट करता है. आपको BSA Gold Star 650 बाइक में 48.4 bhp पर 13800 का RPM तथा 42.5 nm पर 12200 का RPM मिलेगा. भारतीय मार्केट में यह बाइक टोटल 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ मौजूद है.

यह भी पढ़ें…..

BSA Gold Star 650 का शानदार माइलेज और फीचर्स

बात करें BSA Gold Star 650 बाइक में मिलने वाली माइलेज और फीचर्स की तो, इस बाइक में आप सभी को 26 से 28 किलोमीटर के बीच माइलेज मिलेगा. आपको इस बाइक में 8 कलर ऑप्शन मिल जाएंगे तथा यह बाइक आगे और पीछे दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक फीचर्स के साथ आता है.

तथा महिन्द्रा के इस बाइक में डुएल चैनल ABS का सिस्टम का सपोर्ट है. बात की जाए BSA Gold Star 650 बाइक की टॉप स्पीड की तो यह बाइक 92 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकती है.

Bsa gold star 650
Royal enfield की बत्ती गुल करने आया bsa gold star 650, कम कीमत और फीचर्स जबरदस्त

BSA Gold Star 650 का किफायती कीमत

हम आपको बताना चाहते हैं कि, इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत इस बाइक के परफॉर्मेंस और फीचर्स के हिसाब से बिल्कुल सही रखा गया है. इस बाइक का शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 335000 के आसपास है. इसके अलावा इस बाइक में आपको और भी अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलेंगे जिसमें प्राइज ऊपर नीचे हो सकता है.



Source link