RRC गोरखपुर ने निकाली 1100 से ज्यादा वैकेंसी, नहीं होगी कोई परीक्षा, जल्द से करें अप्लाई : Naukri


RRC Gorakhpur Recruitment 2023 : पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway- NER) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। RRC Apprentice Recruitment 2023 Official Notification के मुताबिक, पूर्वोत्तर रेलवे ने

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कई अपरेंटिस पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म मांगे हैं। जो उम्मीदवार इन अपरेंटिस पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे RRC Gorakhpur की ऑफिशियल वेबसाइट पर या नीचे दिए गए Direct Link जाकर

ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आपको जानकारी दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 July, 2023 को शुरू हुई थी और 2 August, 2023 तक चलेगी।

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Full Details

Organization Name RRC North Eastern Railway
Category Recruitment
Post Name Apprentice
Total Vacancy 1104 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 03 July, 2023
Online Apply Start Date 02 August, 2023
Official Website ner.indianrailways.gov.in

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Vacancy Details

आपको बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway- NER) यह RRC Gorakhpur Recruitment 2023 भर्ती अभियान संगठन में 1104 पदों को भरेगा। इससे जुड़ी पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

Unit Name No. Of Vacancy
Mechanical Workshop Gorakhpur 411
Signal Workshop Gorakhpur Cantt 63
Bridge Workshop Gorakhpur Cantt 35
Mechanical Workshop Izzat Nagar 151
Diesel Shed Izzat Nagar 60
Carriage & Wagon Izzat Nagar 64
Carriage & Wagon Lucknow Jn 155
Diesel Shed Gonda 90
Carriage & Wagon Varanasi 75
Total Posts 1104

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Eligibility Criteria

उम्मीदवार को RRC Gorakhpur Recruitment 2023 Official Notification जारी होने की तारीख पर न्यूनतम 50% अंकों के साथ हाई स्कूल/10वीं की निर्धारित योग्यता और अधिसूचित ट्रेड में ITI पास होना चाहिए।

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Age Limit

पूर्वोत्तर रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस RRC Gorakhpur Recruitment 2023 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा (Age Limit) 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Selection Process

वेबसाइट पर भी जारी RRC Gorakhpur Recruitment 2023 Official Notification के अनुसार, चयन प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के आधार पर तैयार की जाएगी जो Matriculation (With Minimum 50% (Aggregate) Marks)

और ITI Exam दोनों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त नंबरों के औसत प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। (RRC Gorakhpur Bharti 2023 Online Apply).

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Application Fees

जानकारी दे दें कि इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को Processing Fees के रूप में 100/- रुपये का जमा करने होंगे। वहीं, SC/ST/EWS/Divyang (PWBD)/Women Candidates को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

RRC Gorakhpur Bharti 2023 Apply Process

● इन RRC Gorakhpur Bharti 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको RRC Gorakhpur की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ( ऑनलाइन आवेदन लिंक नीचे दिया गया है।)

RRC Gorakhpur की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link