RRC Central Railway Recruitment 2023 Apply Online for 1303 Post – सेंट्रल रेलवे में निकली भर्ती : Naukri


RRC Central Railway Recruitment 2023 : आज के इस लेख के मार्फत से हम आप सभी को जानकारी देंगे Central Railway Recruitment 2023 से संबंधित! Railway Recruitment Cell (RRC) Central Railway (CR) द्वारा काफी बेहतर बहाली निकाली है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

RRC Central Railway Recruitment 2023 बहाली General Departmental Competitive Examination (GDCE) के अंतर्गत Assistant Loco Pilot, Technician, Train Manager & Junior Engineer के Total 1303 पदों पर बहाली निकाली गयी है.

RRC Central Railway Recruitment 2023 बहाली हेतु आवेदन की प्रक्रिया Online रखी गई है जिसके लिए आवेदन 03 August 2023 से 02 September 2023 तक कर सकते हैं.

तो अब हम RRC Central Railway Recruitment 2023 लेख के मार्फत से इस बहाली से संबंधित पूरी सूचना जैसे_ पदों का विवरण, आवेदन की तिथि, आवेदन शुल्क, आवेदक का आयु सीमा, आवेदक का शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज तथा

आवेदन कैसे करें इत्यादि पुरे विस्तार पूर्वक नीचे दी गयी है.RRC Central Railway Recruitment 2023 बहाली से सम्बंधित वो सभी सूचना के लिए RRC Central Railway Recruitment 2023 लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें .

RRC Central Railway Recruitment 2023 : Overview

Article Name RRC Central Railway Recruitment 2023
Article Date 04 Aug 2023
GDCE Notification No. RRC/CR/GDCE/01/2023
Organization Railway Recruitment Cell (RRC), Central Railway
Category Recruitment
Post Name Assistant Loco Pilot (ALP), Technician & Junior Engineer (JE)
No. Of Post 1303
Start Date Of Application 03 Aug 2023
Last Date Of Application 02 Sep 2023
Application Mode Online

RRC Central Railway Recruitment 2023

RRC Central Railway Recruitment 2023 लेख में, हम आप सभी आवेदकों जो Central Railway में Assistant Loco Pilot (ALP), Technician & Junior Engineer (JE) के तौर पर Career बनाना चाहते हैं तथा इसीलिए हम आप सभी को RRC Central Railway Recruitment 2023 से संबंधित पूर्ण सूचना विस्तार पूर्वक बताने जा रहे हैं .

RRC Central Railway Recruitment 2023 बहाली हेतु आवेदन करने के लिए इच्छुक युवाओं को Online आवेदन की प्रक्रिया से करना होगा. जिसमें आप सभी को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े , इसलिए आवेदन की पूर्ण प्रक्रिया नीचे विस्तार पूर्वक दी गई हैं.

Post Details For Central Railway Recruitment 2023

  • Name Of Post : Assistant Loco Pilot (ALP), Technician & Junior Engineer (JE)
  • Total No. Of Post : 1303
Name of Post No. of Post
Technician 255
Junior Engineering 234
Assistant Loco Pilot 732
Train Manager 82
Total 1303

RRC Central Railway Vacancy 2023 Important Details

Notification Released Date 01 Aug 2023
Start Date for Application 03 Aug 2023
Last Date for Application 02 Sep 2023

Application Fee For RRC Central Railway Vacancy 2023

  • Gen/ OBC/ EWS : 0/-
  • ST/ SC / PWD : 0/-
  • All Female Candidates : 0/-

RRC Central Railway Recruitment 2023 Age Limit

  • Minimum Age Limit : 18 Years
  • Maximum Age Limit : 42 Years
  • Age As On : 01.01.2023

Educational Qualification For Central Railway Recruitment 2023

  • ALP – Matriculation / SSLC plus ITI from recognised institutions of NCVT/SCVT in the trades OR 3 years Diploma OR Combination of various streams of these Engineering disciplines from a recognised Institution in lieu of ITI
  • Technician – Matriculation / SSLC plus ITI from recognized institutions of NCVT/SCVT in the trade.(OR) Matriculation / SSLC plus Course Completed Act Apprenticeship in the trades mentioned.

  • JE – Three years Diploma in ( OR (b) a combination of any sub stream of basic streams from a recognized University/ Institute.

RRC Central Railway Vacancy 2023 Selection Process

  • CBT (Computer Based Test)/ Written Test
  • Aptitude Test
  • Documents Verification
  • Interview
  • Medical Examination

How To Apply RRC Central Railway Vacancy 2023

अगर आप सभी RRC Central Railway Recruitment 2023 के इस पदों हेतु आवेदन करने हेतु इच्छुक हैं, तो आप सभी Online के मार्फत से आवेदन कर सकते हैं. Online के मार्फत से आवेदन करें की पूरी प्रक्रिया नीचे Step By Step पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है . नीचे दी गई सभी Steps को Follow करके आसानी पूर्वक इन पदों हेतु आवेदन कर सकते हैं.

  • RRC Central Railway Recruitment 2023 बहाली हेतु आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम आप अभी को RRC Central Railway Recruitment 2023 Official Website पर आना होगा. Official Website का Link नीचे दिया गया है.
  • Central Railway Recruitment 2023 Home Page पर आप सभी को Online Application for various post under GDCE quota – 2023 के नीचे Click Here to Apply Online का Link मिलेगा, जिस पर आप सभी को Click करना होगा.
  • Click करने के बाद आप सभी के समक्ष एक पेज Open होगा.उस Page में Click Here For Registration का option पर Click करना होगा.
  • अब Registration Form Open हो जायेगा, जिसमे पूछी गई सभी जरूरी सूचना को भरना होगा.
  • Login करते ही आप सभी के समक्ष आवेदन Form खुल जायेगा, इसमें पूछी गई सभी जरूरी सूचना को शुद्ध भरना होगा,
  • उसके बाद मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजों को Scan कर Upload करना है.
  • इसके बाद भरे गये आवेदन Form को शुरू से अंत तक एक बार अच्छे से जांच लेना है.
  • उसके बाद फिर आवेदन Form को Submit के Option पर Click करना है.
  • अन्त में, आप सभी को आवेदन Form का एक रसीद मिलेगा जिसका Print Out निकलवा कर आप सभी अपने पास व्यवस्थित रूप से रखना हैं .
  • इस प्रकार से आप सभी का आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जायेगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

RRC Central Railway Recruitment 2023 F&Q

What is the last date for RRC vacancy 2023?

अधिसूचना के अनुसार, पात्र उम्मीदवार 22 जुलाई 2023 से रिक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आरआरसी एएलपी रिक्ति 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2023 है। आप ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए secr. Indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं और फिर पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

What is the qualification for RRC vacancy 2023?

रेलवे आरआरसी एनईआर अपरेंटिस भर्ती 2023, शैक्षिक योग्यता। इस पद के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को दो आवश्यकताओं को पूरा करना होगा: उन्हें न्यूनतम 50% अंकों के साथ मैट्रिक बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, और उनके पास प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई की डिग्री भी होनी चाहिए।

What is the new salary of RRC Group D?

आरआरसी ग्रुप डी का वार्षिक वेतन 3 से 5 एलपीए तक होता है। आरआरसी ग्रुप डी पदों का इन-हैंड वेतन रुपये से लेकर है। 22,000-25,000/- प्रति माह मूल वेतन रुपये के साथ।



Source link