SBI Bank FD Interest Rate Hike : बुधवार को भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (Bank State Bank Of India) ने अपनी सावधि जमा यानी कि एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव (SBI Bank FD Interest Rate Hike) किया. आपको बता दें, SBI ने एफडी दरों में 25-75 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.
15 मई से फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर नई ब्याज दरें लागू हो चुकी हैं. इस बढ़ोतरी के अनुसार, SBI ने 46 से 179 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 4.75 फीसदी से बढ़ाकर 5.50 फीसदी कर दिया है. वहीं, 180 दिन से 210 दिन के बीच की सावधि जमा पर अब ग्राहको को 6.00 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा.
SBI Bank FD Interest Rate Hike : वरिष्ठ नागरिकों को अब मिलेगा 7.50% ब्याज का फायदा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये तक की खुदरा जमा पर चुनिंदा अवधि के लिए सावधि जमा दर में 25-75 बीपीएस (SBI Bank FD Interest Rate Hike) की बढ़ोतरी की है. अब वरिष्ठ नागरिकों को 10 साल तक की एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज का फ़ायदा मिलेगा.
अब आप अगर 211 दिन से 1 साल से कम समय के लिए एफडी करवाते हैं तो आपको 6.25 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा, जो कि पहले 6 फीसदी था. इसके अलावा अन्य समयावधियों हेतु ब्याज दरें समान रहेंगी. हम आप सभी को बता दें कि, बैंक (Bank State Bank Of India) ने इससे पहले पिछले साल 27 दिसंबर को एफडी दरों में बदलाव किया था.
यह भी पढ़ें: जून में इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम, बदलेगी किस्मत
एसबीआई एफडी पर नई ब्याज दरें
- आपको बता दें कि, 7 दिन से 45 दिन की अवधि के लिए एफडी पर अब सामान्य लोगों को 3.5% और वरिष्ठ नागरिकों को 4 % का ब्याज मिलेगा.
- अब आम जनता को 46 दिन से 179 दिन की एफडी पर सामान्य लोगों को 4.75 % की जगह 5.5 % ब्याज मिलेगा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6 % ब्याज दर होगी.
- अब 180 दिन से 210 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर सामान्य जनता के लिए 5.75 % नहीं 6 % होगी और वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए यह 6.5 % होगी.
- 211 दिन से एक साल से कम अवधि की एफडी पर पहले सामान्य लोगों को 6 % ब्याज मिलता था, अब इसे बदल कर 6.25 % कर दिया गया है और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75 %.
- अब 1 साल से 2 साल से कम अवधि के लिए ब्याज दर सामान्य लोगों के लिए 6.8 % होगी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह 7. 3 % होगी.
- 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम समय के लिए नई ब्याज दर 7 फीसदी, 3 साल से अधिक पर 5 साल से कम अवधि के लिए 6.75 फीसदी और 5 साल से 10 साल के बीच की FD पर नई ब्याज दर 6.5 फीसदी होगी.
FD से मिलने वाले ब्याज पर देना होता है टैक्स
हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से होने वाली कमाई यानी कि ब्याज पर आप सभी को इनकम टैक्स (Income Tax) का भुगतान करना होता है. पूरे साल एफडी पर मिलने वाले ब्याज को सालाना आय का हिस्सा माना जाता है. इसके बाद कुल आय के आधार पर आपको टैक्स स्लैब (Tax Slabs) के अनुसार रिटर्न दाखिल करना होगा.
इस ब्याज आय को “अन्य स्रोतों से आय” (Income from other sources) में रखा जाता है. एसे में यह टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (Tax Deducted at Source) या फिर टीडीएस के तहत वसूला जाता है. इस कारण जब बैंक ब्याज से होने वाली आय को आपके खाते में जमा करता है तो उस पर टीडीएस (TDS) काट लेता है. आप पहले से एक फॉर्म देकर भी टीडीएस कटने से रोक सकते हैं.
SBI Bank FD Interest Rate Hike : एफडी रेट्स का नया स्लैब?
जमा अवधि | नई ब्याज दर (प्रतिशत में) |
7 दिन से 45 दिन | 3.50% |
46 दिन से 179 दिन | 5.50% |
180 दिन से 210 दिन | 6.00% |
211 दिन से 1 वर्ष से कम | 6.25% |
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम | 6.80% |
2 वर्ष से 3 वर्ष से कम | 7.00% |
3 वर्ष से 5 वर्ष से कम | 6.75% |
5 वर्ष और 10 वर्ष तक | 6.50% |
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।