SBI Trade Finance Officer Vacancy 2024 : ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर बनने का मौका, मिलेगी 48170 रुपये सैलरी


जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

SBI Trade Finance Officer Recruitment 2024 : भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India- SBI) ने ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसबीआई के द्वारा ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (Trade Finance Officer)  के 150 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 07 जून से 27 जून 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (SBI Trade Finance Officer Vacancy Online Apply) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

SBI Trade Finance Officer Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization State Bank of India- SBI
Article Name SBI Trade Finance Officer Recruitment 2024 
Category Latest Govt Jobs
Post Name Trade Finance Officer Post 
Total Vacancy 150 Vacancies
Required Age Limit? Read This Full Article
Mode of Application Online
Apply Start Date 07/06/2024
Apply Last Date 27/06/2024
Application Fees Read This Full Article
Selection Process Shortlisting, Interview, Document Verification & Medical
Job Location All India
Official Website https://bank.sbi/careers

यह भी पढ़ें : Bihar BPSC Polytechnic Vacancy 2024

SBI Trade Finance Officer Vacancy Details

Category Name Vacancy
SC 25
ST 11
OBC 38
EWS 15
UR 61
Total Vacancies 150 Vacancies

SBI Trade Finance Officer Eligibility Criteria

Post Name Required Qualification
Trade Finance Officer (MMGS-II) एसबीआई ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट (Graduate) होना चाहिए इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा एवं एक्सपीरियंस (Diploma & Experience) होना चाहिए।

SBI Trade Finance Officer Age Limit

Post Name Age Limit (As on 31/12/2023)
Trade Finance Officer (MMGS-II) Between 23 years and 32 years

SBI Trade Finance Officer Application Fees

Category Feee
General, OBC and EWS candidates ₹ 750/-
SC, ST and PWD candidates ₹ 00/-
Mode of Payment Online

SBI Trade Finance Officer Required Documents

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
  • स्नातक का प्रमाणपत्र (Graduation Certificate),
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर (Photo & Signature),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Mobile Number & Email ID)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : NIA Sub Inspector Recruitment 2024

SBI Trade Finance Officer Online Apply Process

  • इस वैकेंसी में आवेदन (SBI Trade Finance Officer Online Apply) करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट (https://bank.sbi/careers) को जाना होगा।
Screenshot 2024 06 08 12 53 15 3
Sbi trade finance officer vacancy 2024 : ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर बनने का मौका, मिलेगी 48170 रुपये सैलरी
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको एसबीआई ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती 2024 (SBI Trade Finance Officer Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एसबीआई ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (SBI Trade Finance Officer Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (IBPS RRB Apply Online) पर क्लिक करना है।
Screenshot 2024 06 08 12 53 37 2
Sbi trade finance officer vacancy 2024 : ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर बनने का मौका, मिलेगी 48170 रुपये सैलरी
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
Screenshot 2024 06 08 12 53 51 8
Sbi trade finance officer vacancy 2024 : ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर बनने का मौका, मिलेगी 48170 रुपये सैलरी
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर (Photo & Signature) अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म (Application Form) पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट (Print Out) निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link