School Summer Vacation 2024: भीषण गर्मी से परेशान हो रहें स्कूली छात्र-छात्राओं को अब राहत मिली है. बता दें कि, राज्यों में बढ़ते गर्मी को देखते हुये राज्य सरकार ने School Summer Vacation 2024 की घोषणा कर दी है.
वही, वर्तमान में देशभर के स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं चल रही हैं. इधर तपती धूप और लू के प्रकोप को देखकर अभिभावकगण अपने बच्चों को लेकर चिंतत हो रहें है. लेकिन, अब आप सभी को चिंता करने की आवश्यकता नही है क्योंकि, राज्य सरकारों ने स्कूलों को बंद करने की घोषणा किया है.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
window._taboola = window._taboola || [];
_taboola.push({
mode: ‘thumbnails-mid’,
container: ‘taboola-mid-article-thumbnails’,
placement: ‘Mid Article Thumbnails’,
target_type: ‘mix’
});
यह भी पढ़ें: बिहार के इन 9 जिलों में ‘लू’ की अलर्ट जारी, पारा 42 डिग्री के पार
आपको बता दें कि, ये बदलाव अप्रैल के तीसरे सप्ताह से देश के अलग – अलग क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही गर्मी है. जिससे विवश कई राज्यों के सरकारों ने जिलों के सरकारी स्कूल के समय में बदलाव की घोषणा की है.
School Summer Vacation 2024 की अगर हम बात करें तो, महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा पहले ही कर दिया है. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, स्कूलों में 18 अप्रैल से गर्मी की छुट्टियां है। जो कि अब महाराष्ट्र के स्कूल 15 जून को खोले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: पत्नी ने दिया आइडिया, तब छोड़ा नौकरी… लोन लेकर शुरू किया यह बिजनेस, खड़ी कर दी 1.5 करोड़ टर्नओवर की बिजनेस
The post School Summer Vacation 2024: बढ़ते गर्मी में अभी से स्कूलों गर्मी की छुट्टियों का ऐलान appeared first on Near News.