Scrub For Dark Spots: त्वचा पर हो रहे हैं गहरे धब्बें तो इन 5 स्क्रब…. : Life Style


Scrub For Dark Spots: अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे नजर, झाइयां या फिर त्वचा धूप, धूल और प्रदूषण के कारण चेहरा बेजान हो जाती है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इन सभी दिक्कतों से छुटकारा पाने का नुस्खे आपके रसोई में मौजूद होते हैं। त्वचा पर गहरे धब्बों की बात करें तो ये धब्बे पोषण की कमी और गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी हो सकते हैं।

ऐसे में कुछ होममेड स्क्रब्स (Homemade Scrubs) इन धब्बों को हल्का करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। आप इन स्क्रब्स को अपने घर पर ही आसानी से तैयार कर सकते है और इनके इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में असर भी अच्छा नजर आने लगेगा। आपको बस इतना करना है कि,

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

स्क्रब को (Scrub For Dark Spots) एक से डेढ़ मिनट उंगलियों पर लेकर चेहरे पर मलना है और फिर धोकर छुड़ा लेना है। चेहरा स्क्रब करने से त्वचा की डेड स्किन सेल्स हट जाती हैं और चेहरे पर बेदाग निखार नजर आने लगता है आजकल अपने इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि, इन स्क्रब्स को कैसे बनाते हैं।

Scrubs To Remove Dark Spots

कॉफी स्क्रब
आपको बता दें कि, दाग-धब्बे हटाने में कॉफी स्क्रब (Coffee Scrub) का अच्छा असर दिखता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच कॉफी में एक चम्मच ऑलिव ऑयल या नारियल का तेल मिला लें। इस पेस्ट को मिक्स करके चेहरे पर स्क्रब करने के लिए इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसे फेस मास्क की तरह लगाकर भी रख सकते है।

यह भी पढ़ें: Bihar Liquor Ban : बिहार मेंशुरू होगा चुनाव से पहले शराब ?

हल्दी और बेसन

हल्दी और बेसन का स्किन को एक्सफोलिएट करने में सहायता करता हैं। इस स्क्रब (Scrub For Dark Spots) को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच दही और चुटकीभर हल्दी मिला लें। इस स्क्रब को अपने चेहरे पर लगाकर मलें और फिर धोकर छुड़ा लें। चेहरे से झाइयां (Pigmentation) कम करने में यह स्क्रब फायदेमंद है।

चीनी और शहद

आपको बता दें कि, डेड स्किन सेल्स और दाग धब्बों को हटाने के लिए शहद और चीनी के इस स्क्रब का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण धब्बे कम करने में असरदार होते हैं। 2 चम्मच चीनी में एक चम्मच शहद मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं, मलें और फिर धोकर हटा लें।

पपीता और शहद

पपीता और शहद का स्क्रब झाइयों पर असरदार होता है इस स्क्रब का हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करें। इसे बनाने के लिए एक चम्मच शहद में 2 चम्मच पपीता मिलाएं। इस पेस्ट को मिक्स करें और चेहरे पर मलकर छुड़ा लें। इसे फेस पैक की तरह लगाकर रखने पर भी फायदा मिलता है।

केला और ओटमील

केला और ओटमील का स्क्रब चेहरे को निखार देता है। इस स्क्रब को बनाने के लिए एक चम्मच पिसे ओटमील में आधे केले को मसलकर डालें। उंगलियों में लेकर इसे चेहरे पर मलें और फिर धोकर हटा लें। अगर चाहे तो इसे 15 मिनट चेहरे पर फेस मास्क की तरह भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार के 40 सीटों पर सात चरणों में मतदान, जिलानुसार वोट डेट लिस्ट देखे



Source link