Shubh Ashubh Sanket : घर में बिल्ली आना किस बात का संकेत होता है? जानें शुभ अशुभ संकेत : Life Style


Billi Ke Shubh Ashubh Sanket : जानवरों से प्यार (Love Animals) करना अच्छी बात है लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ जानवर ऐसे होते है जो आपके लिए बेहद अशुभ समाचार (Extremely Bad News) लेकर आते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

ये आपके लिए जानना बेहद महत्त्वपूर्ण

आपको बता दें घर में कुत्ता (Dog), बिल्ली (Cat) तो कई लोग पालते हैं लेकिन इसे पालने से आपको फायदा (Benefits of Keeping Dog And Cat) ही होगा ऐसा जरूरी नहीं है. हम इस Billi Ke Shubh Ashubh Sanket पोस्ट में

आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे चौका देने वाले सच जो बिल्ली के देखने से आपके जीवन में भुचाल (The Sight Of A Cat Creates Chaos In Your Life). ला सकते हैं. वैसे तो हिंदू धर्म (Hindu Dhram) में जानवरों की पूजा की जाती है।

कुछ जानवर को हिंदू देवी और देवता की सवारी (Hindu Gods and Goddesses Riding Some Animal) भी होते हैं. लेकिन ये आपके जीवन में शुभ समाचार (Good News In Life) लेकर आते हैं या अशुभ ये आपके लिए जानना

बेहद महत्त्वपूर्ण है. नारद पुराण (Narada Purana) में बिल्ली के घर में आने से क्या संकेत मिलते हैं इस बारे में काफी कुछ बताया गया है. तो आइए जानते हैं कि आपके घर आने वाली बिल्ली आपको क्या संकेत (Indicate) दे रही है।

बिल्ली का रास्ता काटना शुभ है या अशुभ

वैसे तो बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ (It Is Inauspicious To Cross The Path Of A Cat) माना जाता है. कहते हैं कि अगर बिल्ली बाएं ओर से दाएं (Cat Left To Right) ओर आते हुए रास्ता काटे तो ये अशुभ (Bad) होता है।

लेकिन आपको बाहर रास्ते में बिल्ली दिख जाएं (See A Cat On The Way Out) या फिर आपके पीछे से बिल्ली होकर निकल जाए तो ये अशुभ नहीं माना जाता. (Billi Ke Shubh Ashubh Sanket).

बिल्ली का सपना क्या संकेत देता है

स्वप्न शास्त्र में बिल्ली का सपना (Cat Dream In Dream Book) आने के बारे में काफी कुछ लिखा गया है. कहा गया है कि अगर Dream मे आप बिल्ली देखते हैं तो इसका मतलब होता है कि आपको Future में कोई बड़ा नुकसान होने वाला है या

आपके Health खराब होने वाला है. लेकिन काली बिल्ली का सपना देखना शुभ संकेत लेकर आता है. अगर काली बिल्ली हमला करे तो आपको भविष्य में सतर्क रहने के संकेत मिलते हैं और सफेद बिल्ली दिखे तो आपको धन लाभ होता है।

घर में बिल्ली का बच्चा पैदा होना

अगर आपके घर में बिल्ली ने बच्चों को जन्म दिया है (The Cat Has Given Birth to Babies In The House) तो इससे शुभ संकेत तो आपको जीवन में और कोई मिल ही नहीं सकता. इसका मतलब होता है कि आपके घर में भी जल्द ही

कोई मंगल कार्य होने वाला है। हालांकि कुछ लोग बिल्ली को अशुभ मानते हैं लेकिन ऐसा दक्षिण के लोग नहीं मानते कर्नाटक में बेक्का लेले नाम से एक गांव है जहां बिल्ली का मंदिर बना है और यहां उनकी देवी मां मंगम्मा के रूप में पूजा की जाती है.

फेंगशुई में तो बिल्ली को घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी भी मान्यता है कि घर में सफेद बिल्ली पालने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. आस्था और मान्यताओं पर दी गई इस जानकारी की पुष्टि Near News नहीं करता.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link