SIP Investment, SIP, Mutual funds, Mutual SIP Fund, Investment : Finance


SIP Investment : यदि आप भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे है तो, आज हम आप सभी के लिए एसआईपी में निवेश करने का सटीक फॉर्मूला लेकर आये है. जिससे अपनाने के बाद यक़ीनन करोड़पति बनने की राह आसान हो जाएगा. SIP Investment का सटीक फॉर्मूला जानने के लिए आप सभी को हमारे साथ लेख में अंत तक बने रहना होगा.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को भी बता दें कि, वर्तमान समय मे निवेश करना एक अच्छी आदत बन गई है. इसमें आप जितनी जल्दी निवेश करना शुरू करेंगे, उतनी ही जल्दी आप अपने वित्तीय लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे. वहीं स्टॉक मार्केट आज के नई पीढ़ी निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करने पर मजबूर कर रहे हैं.

क्योंकि वे गारंटीकृत आय वाले निवेशों की तुलना में अच्छा रिटर्न अपने निवेशकों को देता है, जहां ब्याज दर तय होती है. इसके बावजूद भी पिछले कई वर्षों में म्यूचुअल फंड में निवेश एक लोकप्रिय निवेश ऑप्शन बन गया है. ऐसे में यदि आप भी एसआईपी के जरिए अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो लंबी अवधि की रणनीति सबसे अच्छा तरीका है.

यह भी पढ़े: साल 2024 में शुरू करें यह बिजनेस, होगी बम्पर कमाई

एसआईपी में निवेश का सटीक फॉर्मूला

अगर आप भी एसआईपी में निवेश का सटीक फॉर्मूला जानना चाहते है तो, हमारे साथ लेख में बने रहिए. हम आप सभी को बता दें कि, आपको पहले 30 साल तक म्यूचुअल फंड में निवेश करना है. यदि आप 15 फीसदी का भी अनुमानित रिटर्न पा लेते है तो करोड़पति बनने की राह बेहद आसान हो जाएगी है. क्योंकि सबसे बड़ा फायेदा आपको चक्रवृद्धि ब्याज में मिलता है, यानी कि प्रत्येक निवेश चक्र के अंत में कमाई समेत आपकी कुल राशि, आपकी मूल राशि बन जाती है.

हालांकि इसमें मूलधन हर वर्ष बदलता रहता है, प्रत्येक वर्ष 15 प्रतिशत का रिटर्न आपको एक बड़ा कोष बनाने में सहायता प्रदान कर सकता है. यहां जो अधिक महत्वपूर्ण है वह सटीक एसआईपी फॉर्मूला को विस्तार से जानना, जो आपके एसआईपी में मूल्य जोड़ देगा. इस फॉर्मूले को स्टेप अप एसआईपी के नाम से लोग जानते है. जिसमें आपको सिर्फ हर साल वृद्धि की दर 10 प्रतिशत को निरंतर बनाए रखने की जरूरत है.

एसआईपी तय करेगी मंजिल

  • यदि आपकी उम्र 30 साल है, तो रोजाना मात्र 100 रुपये बचाएं.
  • फिर आप एसआईपी के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करना शुरू करें.
  • ततपश्चात आप ऐसी निवेश रणनीति बनाएं जो 30 वर्षों तक चले। और प्रत्येक वर्ष 10 प्रतिशत वृद्धि करते रहे.
  • यदि आप 3,000 रुपये से प्रांरभ करते हैं तो अगले वर्ष आपको इसमें 300 रुपये की बढ़ोतरी सुनिश्चित करें.
  • 30 वर्ष पश्चात आपकी पुनर्भुगतान राशि 4,17,63,700 (4.17 करोड़) रुपये बनकर तैयार होगी.
  • एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक 30 वर्ष में आपका कुल निवेश तकरीबन 59 लाख रुपये होगा.
  • जिसके बाद आपका कुल लाभ 3 करोड़ 58 लाख 41 हजार 915 रुपये होगा.
  • यह SIP के रिटर्न का जादू है, इसमें आपके पास 4 करोड़ रुपये का एक बड़ा फंड मिलेगा.

यह भी पढ़े: Rules Change: 1 फरवरी से हो रहा ये बड़े बदलाव, जेब पर पड़ेगा सीधा असर

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को SIP Investment के बारे में बताई गई है. जिसमें आप सिर्फ रोजाना 100 रुपये के निवेश से 4 करोड़ रुपये का फंड हासिल कर सकते है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “SIP Investment” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link