Siwan Rojgar Mela 14 June 2024 : बिहार में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है.14 जून को सीवान के जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में एक दिवसीय रोजगार मेले (Siwan Rojgar Mela 2024) का आयोजन किया जाएगा.
200 युवाओं को मिलेगा रोजगार
इस शिविर (Siwan Job Fair 2024) में कुल 200 युवाओं को रोजगार मुहैया कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जॉब कैंप (Siwan Job Camp 2024) के आयोजन को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है.
12वीं पास होना अनिवार्य
रोजगार पाने के लिए युवाओं का कम से कम 12वीं ,ITI पास होना अनिवार्य है. इस मेले में 18 से 28 वर्ष तक के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे. रोजगार मेला सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगेगा.
ये भी पढ़ें : Bihar Jamabandi Portal
मिलेगी इतनी सैलरी
रोजगार मेले मे पॉलीमेडिकरे लिमिटेड कंपनी (Polymedicare Limited Company) टेक्निकल के 100 पदों के लिए बहाली निकली है जो 17000 से ₹18000 रुपया देगी.
जबकि चैतन्य इंडियन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड (Chaitanya Indian Credit Private Limited) कस्टमर रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव के 100 पदों के लिए लाभार्थियों को जॉब देगी. ये 11080 देगी.
जरूरी दस्तावेज
रोजगार मेले (Bihar Rojgar Mela 2024) में भाग लेने वाले युवाओं को जरूरी कागजात साथ रखना होगा. युवाओं को आधार कार्ड, योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो आदि लाना होगा.
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।