Skill India Mission 2023 : फ्री स्किल ट्रेनिंग के साथ रोजगार के सुनहरे अवसरो का लाभ, जाने क्या हैं स्कीम और इसके लाभ? : Sarkari Yojana


Skill India Mission: अगर आप सभी Skill India Mission के अंतर्गत Free Skill Training करने तथा अपने पसंद की नौकरी करके अपने Career को Launch करना चाहते है, तो हमारा यह लेख सिर्फ आप सभी इच्छुक युवाओं के लिए है. जिसमे हम, आप सभी को विस्तारपूर्वक Skill India Mission से संबंधित जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी को ध्यान एकत्र करके हमारे इस लेख को अंत पढ़ना होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी को जानकारी दे कि, इस लेख में हम, आप सभी को सिर्फ Skill India Mission से संबंधित ही जानकारी नहीं देंगे इसके अलावा अन्य सूचना भी प्रदान करेंगे. हम, आप सभी को अपने इस लेख में Skill India Courses List के

साथ आप सभी को Skill India Registration करने की पूरी प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देंगे, जिसके माध्यम से आप सभी सरलता से Skill India Courses के लिए अपना Registration कर सके.

Skill India Mission – Highlights

Name of Mission Skill India Mission
Name of the Scheme. PM Kaushal Vikas Yojana 2023
Who Launched the Scheme Indian Government
What is the Goal of the Plan To Provide Training in Different Courses to all the Unemployed Youth of the Country.
How many Training Partners Are There in Total? ₹ 32,000
What is the Number of Training Areas? 40

Skill India Mission?

हम अपने इस लेख मे, Skill India Mission को समर्पित वैसे युवा जो, बेरोजागरी की मार से परेशान हो रहे है, तो इसीलिए हम, आप सभी को इस लेख में विस्तारपूर्वक भारत सरकार Skill India Mission से संबंधित जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी कोे हमारे साथ अन्त तक रहना होगा.

अब हम, आप सभी इच्छुक युवाओं को जानकारी देना चाहते है कि, Skill India Mission मे Apply करने के लिए आप सभी को Online Application प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिससे आप सभी सरलता से इस Skill Development Scheme मे Apply कर सकें तथा इसमे अपना Career बना सके.

Skill India Mission – मुख्य लाभ एंव फायदें क्या है?

उसके बाद, आप सभी को Skill India Mission के अंतर्गत मिलने वाले मुख्य लाभों एंव फायदों से संबंधित जानकारी देना चाहते है जो, निम्न प्रकार से हैं –

Skill India Mission का लाभ किसे प्रदान किया जायेगा?

  • Skill India Mission का लाभ देश के सभी छात्र, युवा एंव उम्मीदवारों को दिया जायेगा, जिससे आप सभी का Skill Development हो सके, तथा आप सभी के उज्जवल भविष्य का निर्माण हो सकें,
  • अब हम आप सभी को जानकारी दे कि , वैसे युवा जो, वर्ग 10th एवं 12th पास हो गए है, या फिर किसी वजह से आपकी पढ़ाई में बाधा आ गई हो, और आप अपना पढ़ाई बीच मे ही छोड़ दिए है, तो उनका भी Skill Development किया जायेगा इत्यादि.

स्किल इंडिया मिशन के तहत आपको क्या पढाया व सिखाय जायेगा?

  • Skill India Mission के अंतर्गत सभी युवाओं को अलग से पाठ्यक्रमों की बीना किसी शुल्क की Training दी जायेगी,
  • Skill India Mission Yojana की सहायता से सभी युवाओं का Skill Development करके उन्हें रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान किये जायेगे इत्यादि.

Skill India Mission के तहत किन सेक्टर्स की आपको फ्री स्किल ट्रैनिगं दी जायेगी?

  • अब हम आप सभी को जानकारी प्राप्त करना होगा कि, Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Skill Development के अंतर्गत सभी युवाओं को पर्याप्त मात्रा में अनेक क्षेत्रों का कौशल दिया जायेगा जैसे कि – Electronics, Furniture, Hardware, Food Processing, Construction, Fitting, Handicraft, Gems and Jewellery, Leather Technology and 40 Other Techanical Courses का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

स्किल इंडिया मिशन के तहत नये कोर्सेज कौन से है?

  • Short Term Traning Courses,
  • Recoganization of Pure Learning,
  • Special Project Courses,
  • Skill and Job Fair,
  • Placement Assistance,
  • Continuious Monitering,
  • Standard Rhymas Branding and Communication Courses etc.

इस प्रकार, ऊपर दिए गए पंक्तियों की सहायता से हम आप सभी को इस Skill India Mission के अंतर्गत मिलने वाले सभी लाभो एवं फायदों से संबंधित जानकारी दिया जिससे आप सभी सरलतापूर्वक Skill India Mission का भाग बन कर Skill India Mission लाभ प्राप्त कर सकें.

Required Qualification For Skill India Mission?

आप सभी इच्छुक युवाओं एवं आवेदको को Skill India Mission Yojana के अंतर्गत Apply करने के लिए कुछ योग्यताओं को पूरा करने की आवश्यकता होगी जो कि, निम्न प्रकार से हैं –

  • सभी युवा, आवश्यक रूप से भारत के स्थायी निवासी होने चाहिए,
  • आवेदक, युवा बेरोजगार होना चाहिए,
  • आवेदनकर्ता युवा को हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए तथा
  • सभी युवा आवश्यक रूप से वर्ग 10th एवं 12th पास होने चाहिए इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी योग्यताओं को एकत्र करने के बाद हमारे सभी युवा सरलता से Skill Development Scheme में आवेदन करके Skill India Mission Yojana का फायदा ले सकते है.

Required Document For Skill India Mission?

Skill India Mission करके अपना Registration करने के लिए आप सभी को कुछ दस्तावेजो को Scan करके Upload करना होगा, जो कि निम्न प्रकार से होगा –

  • Skill India Mission मे Online Registration करने लिए आवेदक युवा का ,Aadhar Card,
  • Identity Card,
  • Bank Account Passbook,
  • Voter ID Card,
  • Current Mobile Number and
  • Passport Size Photo etc.

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो को एकत्र करके आप सभी Skill India Mission मे अपना Registration कर सकते है, तथा Skill India Mission का फायदा प्राप्त कर सकते है.

How to Register Online In Skill India Mission?

Skill India Mission Yojana के अंतर्गत अपना Registration करने के लिए आप सभी को कुछ Steps को Follow करना होगा,

  • Skill India Mission करने के लिए अपना Registration करने के लिए आप सभी को इसकी Official Website के Home Page पर जाना होगा,
  • Home Page पर जाने के बाद आप सभी को Side Bar > Quick Links का विकल्प मिलेगा, जिसके अंतर्गत आप सभी को Skill India का विकल्प मिलेगा,
  • अब आप सभी को Skill India के विकल्प पर Click करना होगा, जिसके बाद आप सभी के सामने New Page खुलेगा ,
  • इस New Page पर आप सभी को Register As a Candidate के विकल्प पर Click करना होगा,
  • अब आप सभी के सामने एक New Page खुलेगा,
  • अब आप सभी को I Want to Skill Myself का विकल्प मिलेगा जिस पर आप सभी को Click करना होगा,
  • Click करने के बाद आप सभी के सामने एक New Page खुलेगा जहां पर आप सभी को I Want to Skill My Self – Candidate Registration Form खुलेगा,
  • अब आप सभी को इस Registration Form को ध्यान एकत्र करके भरना होगा,
  • जिन दस्तावेजों की मांग की जायेगी उन्हें आप सभी को Scan करके Upload करना होगा तथा,
  • अन्त में, आप सभी को Submit के विकल्प पर Click करके अपने इस आवेदन Form को जमा कर देना होगा तथा इसकी रसीद को Print Out निकलवा करके आप सभी को व्यवस्थित रूप से रखना होगा इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी पंक्तियों को पूरा करने के बाद हमारे देश के सभी इच्छुक युवा सरलता से Skill India Mission Online Registration कर पाएंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link