Skin Care: चेहरे के दाग-धब्बों के कारण बिगाड़ रहीं हैं खूबसूरती?……. : Life Style


Skin Care: आप सभी तो जानते ही हैं कि चेहरे पर नजर आ रहे कील-मुहांसों को इग्नोर करना मुश्किल होता है. ना चाहते हुए भी इस पर नजर जाती रहती है और कई बार तो इनसे काफी ज्यादा इरीटेशन होती है इस कारण कई बार लड़की आई से दबाकर फोड़ने की कोशिश करती है इसमें कामयाब भी हो जाएं, लेकिन पिंपल्स को जबरदस्ती फोड़ने से चेहरे पर निशान बना जाती है. कुछ निशान तो ऐसे होते हैं जो जिंदगी भर आपके चेहरे पर बने रह सकते हैं.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

चेहरे पर किसी भी तरह के दाग-धब्बे आपकी खूबसूरती बिगाड़ने का काम करते हैं. इन्हें इतनी आसानी से रिमूव करना आसान नहीं होता, पर हमारे इस लेख में दिए उपायों की सहायता से काफी हद तक इन दाग-धब्बों को लाइट किया जा सकता है.

Skin Care: डिटॉक्स वॉटर का करें सेवन

हम आप सभी को बता दे कि, कटा खीरा, नींबू के टुकड़े, पुदीने की पत्तियों को रातभर एक जग पानी में डालकर छोड़ दें. चाहें तो इससे फ्रिज में भी रख सकती हैं. इसके बाद किसी बॉटल में भर लें और दिनभर इसे थोड़ा-थोड़ा पीती रहें.

यह भी पढ़ें: Sonepur Mela 2023

नारियल तेल

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, नारियल तेल को गुनगुना करके इसकी दो से तीन बूंदें हथेलियों पर डालें और अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इसके बाद कम से कम पांच मिनट ऐसे ही लगा रहने दें. फिर कॉटन या टॉवेल की सहायता से एक्स्ट्रा ऑयल को पोंछ लें.

ग्रीन टी

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं की प्रति हमारे सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है रोजाना एक कप ग्रीन टी पीने से स्किन से जुड़ी परेशानियां दूर रहती हैं. इसके लिए खोलते पानी में ग्रीन टी बैग डालें. इसके साथ ही इसमें एक चम्मच शहद भी मिलाएं. अब इसे पी लें.

नींबू

हम आप सभी को बता दे कि, नींबू का एक छोटा टुकड़ा लें. और इसमें शहद की कुछ बूंदें मिलाएं. अब इससे चेहरे की गोलाई में मसाज करें. पांच से दस मिनट रखने के बाद ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें.

Skin Care: शहद

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, सर्दियों में त्वचा को हेल्दी एंड हैप्पी रखने में शहद काफी असरदार है. इसके लिए चेहरे पर शहद की एक पतली लेयर लगाएं. लगभग 15 मिनट लगाकर रखें. उसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें. इसे रोजाना इस्तेमाल करें.

हम आप सभी को बता दे कि हमारे इस लेख में बताया गए सभी उपाय नेचुरल और असरदार है. इसके नियमित इस्तेमाल से कम दिनों में आप इसका असर देख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Whatsapp New Features 2023

सारांश

हम आज के इस लेख के माध्यम से आप सभी को Skin Care से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है। ताकि आप सभी इससे सम्बंधित पूरी जानकारी पाकर इसका पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर सके. हम यह दावा बिल्कुल भी नहीं करते कि, हमारे द्वारा दि गई जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी हेतु संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.



Source link