SKMCH मुजफ्फरपुर में आई नई बहाली , ऐसे करें अपना आवेदन : Naukri


SKMCH Muzaffarpur Vacancy 2024 : श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल , मुजफ्फरपुर (Sri Krishna Medical College Hospital- SKMCH) के अंतर्गत Lab Technician पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आपको बताते चलें की एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भर्ती 2024 के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 04 जनवरी 2024 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। (SKMCH Job Vacancy 2024).

SKMCH Muzaffarpur Vacancy 2024- Short Details

भर्ती संगठन का नाम Sri Krishna Medical College Hospital- SKMCH , Muzaffarpur
कैटेगरी Bihar Govt Jobs
पद का नाम प्रयोगशाला तकनीशियन (Lab Technician)
पदों की संख्या 01
आवेदन प्रक्रिया Offline Mode
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि Started
आवेदन की अंतिम तिथि 04 January 2024
चयन प्रक्रिया Walk In Interview
Walk In Interview Date 04 January 2024 (11 am to 2 pm)
इंटरव्यू का स्थान अधीक्षक कार्यालय, श्री कृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल , मुजफ्फरपुर
ऑफिशियल वेबसाइट www.skmedicalcollege.org

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

SKMCH Muzaffarpur Vacancy Details 2024

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SKMCH मुजफ्फरपुर के द्वारा लैब टेक्निशियन के 01 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जो इस प्रकार से हैं-

यह भी पढ़ें : DSSSB Sarkari Naukri 2024 : 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएट युवाओं के लिए क्लर्क सहित 2354 पदों पर बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

Post Name No. Of Vacancy
प्रयोगशाला तकनीशियन (Lab Technician) 01
Total 01 Posts

SKMCH Muzaffarpur Eligibility Criteria 2024

Post Name Qualification Experience Maximum Age (As on 30/11/2023)
प्रयोगशाला तकनीशियन (Lab Technician) ● Essential Qualification:
B.Sc in Medial Laboratory Technology
OR
● Diploma in Medaal Laboratory Technology (DMLT) with the course duration of at least 2 years.
● Desirable Qualification:
M.Sc In Medical Laboratory Tachnaingy
● 2 years of experience of working in diagnostic laboratory for those with B.Sc/Diploma in Medical Laboratory Technology (course duration of 2 years 1 years mperience for those working in diagnostic laboratory for candidates having M.Sc in Medical Laboratory Technology.
● Candidates with experience of working in accredited labsor those labs who have applied for acceditation will be preferred.
64 Years

SKMCH Muzaffarpur Vacancy 2024 Required Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)
  • पैन कार्ड (PAN Card)
  • पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)
  • निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
  • मोबाइल नंबर (Mobile Number)
  • Email ID

SKMCH Muzaffarpur Vacancy 2024- Apply Process

  • SKMCH Muzaffarpur Vacancy 2024 के तहत आयोजित होने वाले Walk In Interview में भाग लेने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement Cum Application Form को डाउनलोड करना होगा।
  • अब आपको इस एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भर्ती 2024 विज्ञापन में आना होगा जहां पर आपको आवेदन का प्रारुप मिलेगा।
  • अब आपको इस Application Form को डाउनलोड व प्रिंट कर लेना होगा।
  • इसके बाद आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजो को स्व – अभिप्रमाणित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।

अन्त में, आपको अपने सभी दस्तावेजों व आवेदन फॉर्म के साथ आपको निर्धारित समय व तिथि पर आयोजित होने वाले Walk In Interview में हिस्सा लेना होगा आदि। (SKMCH Vacancy 2024 Offline Apply).





















Source link