Sona Chandi ka Bhav 4 November 2023 : सोना-चांदी के दाम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. शनिवार को National Level पर सोने के दाम में वृद्धि हुई है. आज 4 नवंबर दिन शनिवार को देश में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव ₹56,600 है. बीते दिन यह कीमत ₹56,500 थी. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत ₹61,750 है। बीते दिन यह कीमत ₹61,640 थी. आइये जानते हैं आज UP की राजधानी लखनऊ में गोल्ड-सिल्वर के दाम…
लखनऊ में गोल्ड-सिल्वर के दाम?
बताते चलें UP की राजधानी लखनऊ में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम ₹56,750 है. वहीं, 24 कैरेट सोने का रेट प्रति 10 ग्राम ₹61,900 है. जानकारी के लिए बता दें कि उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें GST, TCS and other Charges शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
आज 4 नवंबर दिन शनिवार को चांदी के दाम में गिरावट आयी है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक किलो चांदी का रेट 74,100 रुपये है. बीते दिन चांदी की कीमत 74,800 रुपये थी. (Gold Silver Price Today 4 November 2023)
यह भी पढ़ें : Banana Paper Manufacturing Business: घर बैठे शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
ऐसे मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए IBJA Official Website या IBJA Rates Official पर देख सकते हैं।
सोने को खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान
22K Gold और 18K Gold को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना Bureau of Indian Standards Act के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।
यह भी पढ़ें : Business Idea for Housewife कोई भी कर सकता है यह बिजनेस, पढ़े- लिखे होना जरूरत नहीं
सरांश
इस पोस्ट में हम आप सभी पाठकों व युवाओं को विस्तार से ना केवल Sona Chandi ka Bhav 4 November 2023 के बारे में बताया बल्कि हमने आपको आज की कीमतों की पूरी विस्तृत जानकारी प्रदान की ताकि आप आज सोना व चांदी की खरीददारी कर सकें।
लास्ट, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह पोस्ट बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस पोस्ट को लाईक, शेयर व कमेंट करेंगे।