Sona Chandi Ke Bhav 25 October 2023 : दशहरा के बाद सस्ता हुआ सोना


Sona Chandi Ke Bhav 25 October 2023 : भारतीय सर्राफा बाजार में आज 25 अक्टूबर दिन बुधवार सोना चांदी सस्ता हुआ है. सस्ता होने के बाद भी सोने की कीमत ₹60,000/- प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी का भाव ₹71,000/- प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत ₹60,602/- जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत ₹71,530/- है।

सोना और चांदी दोनों हुए सस्ते

India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, बीते सोमवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना ₹60,698 प्रति 10 ग्राम था जो आज 25 अक्टूबर दिन बुधवार की सुबह ₹60,602/- पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना व चांदी दोनों सस्ते हुए हैं।

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

IBJA Rates Official Website के मुताबिक, आज बुधवार की सुबह 995 Purity वाले 10 ग्राम सोने के दाम घटकर ₹60,359/- पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) Purity वाला 10 ग्राम सोना आज ₹55,511/- का हो गया है. इसके अलावा, 750 Purity वाले (18 कैरेट) सोने के दाम ₹45452/- पर आ गए हैं.

यह भी पढ़ें : Agarbatti Making Business : अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जाने लागत और कमाई

वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर ₹35,452/- में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 25 अक्टूबर दिन बुधवार को ₹71,530/- की हो गई है।

कैसे चेक करें सोने-चांदी का भाव?

IBJA की ओर से Central Government द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को Gold Silver Price जारी नहीं किए जाते हैं. इसी वजह से कल यानी मंगलवार को विजयदशमी के त्योहार के चलते रेट्स जारी नहीं किए गए थे.

आपको बता दें 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर Missed Call दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए IBJA Official Website या IBJA Rates Official Website पर देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Home Based Business Idea- घर बैठे चालू करे ख़ुद की फ़ैक्ट्री और कमाए लाखों, 20 रुपये का पैकेट बिकेगा 200 में

सरांश

अपने सभी पाठकों एंव युवाओं को हमने इस आर्टिकल में विस्तार से ना केवल Sona Chandi Ke Bhav 25 October 2023 के बारे बताया बल्कि हमने आपको आज भारतीय बाजारों मे सोने के ताजा भाव के बारे में बताया ताकि आप आसानी से बाजारों मे जाकर सोने की खरीददारी कर सके और हमारे इस आर्टिकल का लाभ प्राप्त कर सकें।

अन्त, हमे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगे।





















Source link