State Bank of India : Finance


State Bank of India: अगर आप भी State Bank of India (SBI) के ग्राहक हैं तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि हम आप सभी को बता दे कि, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India SBI) अपने ग्राहकों को बिना ATM कार्ड के भी कैश निकालने की सुविधा देता है. इसके लिए आपके फोन में SBI का Yono App का होना जरूरी है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Yono App के तहत आप SBI के ATM से अपने अनुसार कैश निकाल सकते हैं. पर हम आपको बता दें की, ये सर्विस सभी ATM पर उपलब्ध नहीं होता है. एक बात का आप ध्यान रखें कि जिस एटीएम पर Yono का स्टिकर लगा होता है. वहीं से आप बिना ATM कार्ड के कैश निकाल सकते हैं.

आजकल हर जगह ऑनलाइन पेमेंट का बोलबाला है यही कारण है कि लोग अपने साथ कैश लेकर नहीं चलते हैं. ऐसे में आप ATM से कैश आसानी से निकाल सकते हैं पर आपके पास ATM Card ना होता परेशानी और बढ़ जाती है. इस तरह की परेशानी को खत्म करने के लिए State Bank of India ने अपने योनो ऐप (YONO App) को UPI से जोड़ा है.

यह भी पढ़ें: PNB Bank Alert

ऐसे में अब आप बिना ATM Card के भी आसानी से एटीएम से कैश विड्रॉ कर सकते है. इस फीचर को इंटर पेएबल कार्डलेस कैश विथड्रावल (ICCW) कहा जाता है. यह फीचर सभी एटीएम पर मौजूद होता है. बैंक ने कहा कि इस नए फीचर से ATM Card के क्लोनिंग से हो रहे धोखाधड़ी को रोका जा सकता है. आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से यह बताने का प्रयास करेंगे कि, आप बिना एटीएम कार्ड के कैसे कैश निकाल सकते हैं.

State Bank of India : डेबिट कार्ड के बिना कैसे निकाले एटीएम से कैश

  • पहले आपको अपेन फोन में योनो ऐप ओपन करना है.
  • इसके बाज आपको ‘Cash Withdrawal’ सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको जितना कैश निकालना हैं उतना अमाउंट दर्ज करें.
  • इसके बाद अब आप अपने एटीएम को सेलेक्ट करें.
  • अब एक QR कोड जनरेट होगा.
  • आपको QR कोड को स्कैन करना है.
  • QR कोड को स्कैन करने के बाद अपना यूपीआई आईडी और यूपीआई पिन दर्ज करें.
  • यूपीआई पिन को दर्ज करने के बाद सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करते हैं.
  • उसके बाद आपके अकाउंट से कैश डिस्पर्स हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: Village Business Idea

सारांश

आज हम आप सभी State Bank of India (SBI) ग्राहको को अपने इस लेख के माध्यम से बिना ATM कार्ड के कैश निकालने से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है. ताकि आप सभी SBI ग्राहक इस तकनीक का लाभ उठा सकें. हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप संतुष्ट होंगे.



Source link