Stock Market: क्यो आई Stock Market में बड़ी गिरावट? जानिए इसके पीछे….


Stock Market: मंगलवार 4 जून को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में ओपनिंग के साथ ही बाजार में भूचाल देखने को मिला. निफ्टी में 34 साल की सबसे बड़ी गिरवाट आ चुकी है. वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट (Stock Market) कैप करीब 41 लाख करोड़ रुपए कम हो चुका है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का बेंचमार्क सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर 2207.98 अंक लुढ़ककर 74260.80 के लेवल पर चला गया. इसी तरह, National Stock Exchange (NSE) का निफ्टी 690.30 अंकों की भारी गिरावट के साथ 22,573.60 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बाजार (Stock Market) को कुछ ज्यादा ही भरोसा था कि, शायद एनडीए क्लिन स्वीप (NDA clean sweep) करने में सफल होगी. लेकिन शुरुआती रुझान बाजार की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. इस वजह से बाजार को झटका लगा और मार्केट क्रैश हो गया.

इससे पहले Nifty में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट मई 2004 में आई थी. तब यह 18.33 फीसदी फिसला था. अक्टूबर 2012 में एनएसई निफ्टी (Share Market) औंधे मुंह गिरकर 15.54 फीसदी नीचे आ गया था. इसके अलावा जनवरी 2008 में NSE Nifty (Stock Market) 14.59 फीसदी, अक्टूबर 2008 में 14.20 फीसदी, मार्च 2020 में 13.30 फीसदी, अक्टूबर 2008 में 12.81 फीसदी और जनवरी 2008 में 12.76 फीसदी फिसला था.

यह भी पढ़ें: फिर पलटेंगे नीतीश कुमार? बनेंगे उप प्रधानमंत्री ! इंडिया गठबंधन से ऑफर! बिहार की सियासत में भूचाल

निवेशकों की भी उम्मीदें टूटी

आपको बता दें कि, काउंटिंग के एक दिन पहले के कारोबारी सत्र में निवेशकों ने एनडीए सरकार की वापसी के संकेत को देखते हुए जमकर खरीदारी की. घरेलू शेयर मार्केट के दोनों इंडेक्स अब तक के सर्वकालिक नई ऊंचाई पर पहुंच गए. एक दिन के कारोबार में 3 जून को निवेशकों ने 14 लाख करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।

लेकिन 4 जून को उम्मीदें धूल गईं जब शुरुआती रुझान में एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच रुझानों का मुकाबला दिलचस्प हो गया जाहिर है बाजार निराश हुआ और ओपनिंग के शुरुआती 20 मिनट में ही निवेशकों को 20 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

मार्केट एक्सपर्ट ने बताया मार्केट संभलेगा या नहीं

मार्केट एक्सपर्ट (Market Expert) कुणाल सरावगी ने कहा कि आज बाजार की रिकवरी पूरी तरह रिजल्ट पर निर्भर है. अगर संकेत मिल जाएं कि एनडीए को 350 सीटों के आस-पास सीटें मिल रही हैं तो मार्केट वापसी कर सकता है. उनसे यह पूछा गया कि, अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती दिखती है तो मार्केट कैसे रिएक्ट करेगा? इस सवाल पर सरावगी का कहना था कि ऐसा होने की गुंजाइश कम है, लेकिन जब ऐसा होता है तो मार्केट में डीप करेक्शन देखने को मिल सकता है. निफ्टी 22, 000 के लेवल पर जा सकता है.

रुझानों में मामला काफी दिलचस्प

वोटों की गिनती के रुझानों की बात करें तो सुबह 10 बजकर 30 मिनट के लगभग एनडीए 294 सीटों पर आगे चल रही थी, और इंडिया गठबंधन भी 219 सीटों पर बढ़त बनाए हुए था। लोकसभा में कुल 543 सीटें हैं. एनडीए को सरकार बनाने के लिए बहुमत का 272 का आंकड़ा छूना पड़ेगा. ऐसा हो पाएगा या नहीं इसके लिए शाम तक का इंतजार करना होगा.

दिग्गज कंपनियों के शेयर पस्त

हम आपको बता दें कि, बाजार में (Stock Market) बड़ी गिरावट की चपेट में दिग्गज कंपनियों के शेयर भी आ गए. भारत की एक बड़ी कंपनी अदानी ग्रुप के शेयरों को बड़ा झटका लगा. शुरुआती कारोबार के दौरान ग्रुप के शेयर 18 प्रतिशत तक लुढ़क गए. शेयर बाजार आज संभल सकेगा या नहीं, यह पूरी तरह एक स्थाई सरकार की स्थिति के संकेत मिलने पर ही निर्भर करता है.

यह भी पढ़ें: आर्मी पब्लिक स्कूल में विभिन्न पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी, यहां से करें आवेदन

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link