Success Story: कहानी उस धुरंधर की जिसने पहले ड्रॉप किया IIT, फिर IAS पद से भी दिया इस्तीफा और… : Success Story


Success Story: आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Gaurav Kaushal के कहानी बताने जा रहे हैं। Gaurav Kaushal हरियाणा के रहने वाले हैं। उनकी स्कूल की पढ़ाई पंचकुला से हुई थी। 12वीं के बाद गौरव कौशल ने Engineering करने के लिए JEE MAIN & ADVANCE परीक्षा दी

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी तो जानते ही हैं कि JEE MAIN & ADVANCE परीक्षा भी देश के मुश्किल Entrance Tests में से एक है। इसे पास करने के बाद Gaurav Kaushal ने IIT दिल्ली में दाखिला पा भी लिया। पर एक साल पढ़ाई करने के बाद उनका इसमें मन नहीं लगा।

जहां पढ़ने के लिए विद्यार्थी सपना देखते हैं। वहां दाखिले पाने के एक साल के बाद Gaurav Kaushal ने उसे छोड़ दिया। Gaurav Kaushal IIT दिल्ली छोड़ने के बाद बिट्स पिलानी में Admissions लिया और वहां से Computer Science में बीटेक किया। यहां से पढ़ते हुए भी Gaurav Kaushal ने एक साल बाद कॉलेज और कोर्स छोड़ दिया।

इसके बाद Punjab Engineering College से बीटेक किया। Engineering करने के दौरान ही उन्होंने देश सेवा करने की ठानी और Engineering पढ़ते हुए ही सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) की तैयारी की। 2012 में UPSC Exam पास की और All India Rank 38 पाकर IDES (भारतीय रक्षा संपदा सेवा) में गए।

Gaurav Kaushal ने SSC CGL भी पास किया, पर वहां मिलने वाले पद नहीं स्वीकार किए। UPSC Exam के उम्मीदवारों के लिए मेंटरिंग करते हैं। UPSC पास करने के बाद वह हिमाचल प्रदेश कसौली में CEO के पद पर काम किया। चंडीगढ़ में Defense Estate Officer के तौर पर काम किया, जलंधर में भी Defense Estate Officer रहे। फिर नौकरी से इस्तीफा दिया।

हम आप सभी को बता दे कि, वर्तमान में Content Creator के तौर पर Gaurav Kaushal काम करते हैं. उनके Youtube Channel और Instagram Account पर वीडियो हैं। वह लगातार Exam Strategy और फिटनेस पर Vloging करते हैं

सोशल मीडिया प्रोफाइल पर Gaurav Kaushal ने जानकारी दी हुई है कि, वह UPSC CSE-2012 से हैं. स्टूडेंट्स के लिए Mentor हैं. UPSC CSE, IIT-JEE & SSC CGL पास किया है। 16 सालों से Fitness Enthusiast हैं। उनकी शादी नैंसी लूंबा से हुई है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link