Success Story IAS Taruni Pandey : कई सारे विद्यार्थियों का सपना होता है IAS बनने का जिसके लिए उन्हें UPSC Exam पास करना होता है। UPSC Exam पास करने के लिए विद्यार्थी दिन-रात मेहनत करते हैं। कुछ विद्यार्थी कोचिंग का सहारा लेते हैं तो कुछ यूपीएससी एग्जाम की तैयारी हेतु Self Study करना ही सही समझते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
और Self Study के दम पर शानदार कामयाबी हासिल भी कर लेते हैं। आज हम आप सभी को ऐसी ही एक IAS Topper मैं बताने जा रहे हैं। जिनका नाम Taruni Pandey है। जिन्होंने सिर्फ चार महीने की Self Study में Fourth Rank के साथ UPSC Crack कर लिया था।
IAS Taruni Pandey का जन्म और पालन-पोषण पश्चिम बंगाल के चितरंजन में हुआ। और उनकी पढ़ाई-लिखाई झारखंड के जमताड़ा से हुई। उन्होंने Bachelor और Masters की Degree English Literature की Degree Indira Gandhi National Open University से हासिल की है।
जब तीसरी कक्षा में थीं तो वह डॉक्टर बनना चाहती थीं। वह अपने इस सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ रहीं। Taruni Pandey ने MBBS में दाखिला लिया। पर Health Problems के कारण दूसरे साल में ही MBBS की पढ़ाई छोड़नी पड़ी। हालांकि उन्होंने इसके बाद करियर का दूसरा रास्ता तलाशा और UPSC की तैयारी की।
Taruni Pandey को अपने बहनोई (Brother-in-law) के निधन के बाद बहन के साथ विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाना पड़ा। जहां वह कई Bureaux और Politician से मिलीं। इसी बीच उन्हें अपने जीवन और करियर की नई राह मिली। इस भागदौड़ के दौरान उन्हें अहसास हुआ कि, एक व्यक्ति भी System में बड़े बदलाव कर सकता है।
इसके बाद Taruni Pandey ने UPSC Exam देना का तय किया। वह पहली बार साल 2020 में UPSC Prelims में बैठना चाहती थीं। पर Exam से चार दिन पहले वह Covid Infected हो गईं।
इसके बाद वह अगले साल यानी 2021 में UPSC Prelims में बैठीं। दरअसल यह उनका Last Chance था। क्योंकि Taruni Pandey सामान्य वर्ग (General Class) से थी और 2022 में Overage होने के कारण बाहर हो जातीं
उन्होंने UPSC Civil Service Exam 2021 में 14वीं रैंक के साथ पास हुईं। Taruni Pandey ने यह कामयाबी चार महीने की Self Study से हासिल की उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए Youtube और Online Platform की सहायता लिया। इस तरह बिना किसी Coaching के उन्होंने UPSC Top किया।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें