Success Story : डॉक्टरी छोड़कर पहले बनीं IPS, फिर IAS, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस भी पीछे : Success Story


Success Story IAS Mudra Gairola : हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं। अक्सर हमें ये सुनने को मिलता है कि, पिता बेटी की ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं। पर एक बेटी ऐसी भी है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जिसने अपने पिता के सपने को पूरे करने के लिए अपने सपने को छोड़ दिया। हम बता कर रहे है उत्तराखंड के कर्णप्रयाग की रहने वाली IAS officer Mudra Gairola की जिनकी कहानी प्रेरणा देने वाली है

हम आप सभी को बता दे कि, IAS officer Mudra Gairola उत्तराखंड के चमोली जिले के कर्णप्रयाग की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रह रहा है Mudra Gairola बचपन से ही टॉपर रही हैं। उनके 10th में 96% और 12th की Board Exam में 97% Marks आए थे। Mudra Gairola अपने स्कूल में भारत की पहली महिला IPS किरण बेदी के द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं

Mudra Gairola ने 12th के बाद मुंबई के एक Medical College में BDS (Dental) में दाखिला लिया। उन्होंने BDS में गोल्ड मेडल हासिल किया। Graduation करने के बाद Mudra Gairola दिल्ली आ गईं और MDS में दाखिला लिया। पर उनके पिता चाहते थे कि उनकी बेटी एक IAS Officer बने। दरअसल Mudra Gairola के पिता का सपना IAS बनने का था। लेकिन कुछ कारणवश उनका यह सपना अधूरा रह गया था।

Mudra Gairola ने अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए MDS की पढ़ाई बीच में ही छोड़कर पूरी तरह UPSC की तैयारी में जुट गईं। साल 2018 में उन्होंने पहली बार UPSC Civil Service Exam दिया। जिसमें वह Interview Round तक पहुंचीं। 2019 में फिर से UPSC Interview दिया। इस बार भी Final Selection नहीं हुआ। इसके बाद 2020 में वह Mains Exam Crack नहीं कर सकीं

Mudra Gairola ने साल 2021 में एक बार फिर से UPSC Exam दिया। इस बार उनकी मेहनत थोड़ी रंग लाई और उन्होंने 165वीं Rank के साथ UPSC Clear किया और IPS बन गईं। पर उन्हें IAS से कम कुछ मंजूर नहीं था। साल 2022 में 53वीं Rank के साथ UPSC Clear करके वह IAS बनने में कामयाब रहीं

Mudra Gairola के पिता अरुण भी Civil Services Exam Clear करके IAS बनना चाहते थे। उन्होंने साल 1973 में UPSC की परीक्षा दी थी। उस वक्त वह Interview में सफल नहीं हो पाए थे। अपने पिता का अधूरा सपना बेटी ने पूरा किया

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link