Success Story : आज हम आप सभी के लिए सफलता की एक ऐसी कहानी लेकर आये जो हर महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की है. बता दें कि यह कहानी सिवान जिलें की पहली मुस्लिम महिला पायलेट की है, जिन्होंने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर अपने जिलें का नाम रौशन किया है. हम आप सभी को बता दें को, बिहार के सिवान जिले की रहने वाली सादिया परवीन पहली मुस्लिम महिला पायलट बनीं हैं. जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से पायलट ट्रेनिंग ली है. सादिया के उपलब्धि का राज जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दें की, सादिया का बचपन से एक ही सपना था कि वो प्लेन उड़ाएं, और आखिरकार उनका यह सपना सच हो गया है। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनके पिता भी एक किसान हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए उकसाया और प्रेरित किया है. सादिया ने कहा कि उन्होंने कोलकाता से अपनी पढ़ाई पूरी करने के पश्चात UAE में दो वर्ष तक पायलट ट्रेनिंग ली. साथ ही अब वह एक लाइसेंस प्राप्त पायलट बन गई.
रघुनाथपुर प्रखंड के मियाताड़ी की मूल निवासी हैं सादिया
नियर न्यूज़ के पाठकों को यह बता दें कि, बिहार के सिवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मियाताड़ी की रहने वाली सादिया परवीन फिलहाल कोलकाता में रहती है. परंतु पैतृक गांव में उनका आना-जाना लगा हमेशा लगा रहता है. बता दें कि, गांव में उनके मां-पिता के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी रहते हैं. बता दें कि, सादिया के पिता एक बिजनेस मैन हैं. सादिया के सफलता होने के बाद उनके परिवार और पूरे जिले में खुशी की लहर गूंज रही है. उनके माता-पिता ने कहना कि वे अपनी बेटी पर बहुत गर्व महसूस करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, सादिया की सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरना चाहती हैं सादिया परवीन
सादिया ने बताया कि वे एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उड़ान भरना चाहती हैं. यहां तक कि वे अन्य महिलाओं को भी प्रोत्साहित करना चाहती हैं कि वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें, और अपने सपने को साकार करें. बता दें की, वे अभी डोमेस्टिक प्लेन उड़ा रही है.
हम आप सभी को यह बता दें कि, सादिया की सफलता एक हर महिलाओं के लिए एक मिसाल है कि वे अगर चाहें तो किसी भी क्षेत्र में सफल हो सकती हैं. जिसको साबित करते हुए वे एक ऐसा क्षेत्र चयन किया है, जो आमतौर पर पुरुषों का माना जाता है. सादिया की सफलता से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि वे भी अपने सपनों को पूरा करने के लिए आगे बढ़ें, और अपने सपने को साकार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करें.
यह भी पढ़े: 11 बार असफलता हाथ लगने के वाबजूद, 12वीं में मार ली बाजी, बनी सरकारी अफसर
सारांश
आज के इस लेख में आप सभी को Success Story of Saadia Parveen के बारे में बताई गई है. जो कि बिहार के सिवान जिले की रहनी वाली सादिया परवीन पहली मुस्लिम महिला पायलट बनी है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Success Story” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.