Success Story : 20 हज़ार कर्ज लेकर शुरू की दुकान, आज करोड़ों की कंपनी, इस योजना ने दी उड़ान : Success Story


Success Story: मुश्किलों से ही सफलता के रास्ते तय होते हैं, यह कथन है Satna Concrete Products Company के Chairman Jitendra Garg का, जिन्होंने अपने संघर्ष भरे जीवन मे कुछ ऐसा कर दिया जो सभी के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ है। और इसलिए आज के इस लेख में

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को Satna Concrete Products Company के Chairman Jitendra Garg के बारे में बतायेंगे, की किस तरफ से उनको कोई रोजगार न मिलने पर कर्ज लिए पैसे मात्र 20 हजार से अपने व्यापारिक जीवन की शुरुआत एक छोटी सी दुकान डाल कर की थी। और देखते ही देखे आज वो एक सफल व्यक्ति में गिने जाते है।

हम आप सभी को यह बता दें कि, Jitendra Garg को शुरुआती दिनों में काफी निराशा हाथ लगी, परन्तु Jitendra ने हार नहीं मानी और अपने व्यापार में ईमानदारीपूर्वक से लगे रहे। और उनके विश्वास से ही कुछ दिनों के संघर्ष के पश्चात उन्हें आखिरकार सफलता हाथ लगी। और उनकी दुकान जोरो शोरों से चल पड़ी। बस यही से प्रारंभ हुआ उनके Satna Concrete Products का दौर।

क्योंकि Jitendra का मानना था की, आप ठहर जाओ चलेगा, परन्तु आपकी सोच नहीं ठहरनी चाहिए’ और इसी सोच बरकरार रखते हुये उन्होंने अपने मुश्किल भरे सफर को तय करने की ठानी। और जितेंद्र ने सोचा क्यों न मैं अपनी खुद की Manufacturing Unit लगाऊं और अपने ही गांव में लोगों के लिए रोजगार के मौका दु! हालांकि उनके पास अभी भी पैसे का अभाव था, परन्तु इससे भी बढ़ कर कुछ था तो उनका आत्मविश्वास. शायद उस समय उनके पास सबसे बड़ी पूंजी आत्मविश्वास ही था जिसमे खड़ी कर दी करोड़ की कंपनी।

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना ने दी सपनों को उड़ान

बता दें कि, Jitendra ने पहले मार्केट को विस्तार से समझा और अपनी Project Report तैयार कि जिसके पश्चात उन्होंने उद्योग विभाग जाकर अधिकारियों से अपने Dtartup के बारे में वतालाव किया। फिर उद्योग विभाग के Officials ने उनकी Project Report देख कर कुछ दिनों के अंदर ही सभी लीगल औपचारिकताओं के पश्चात Satna Concrete Products Farm के नाम से 85 Lakh का

Loan Provide कर दिया। Jitendra ने ये भी कहा कि हमारी कंपनी में Fly Ash Bricks, Pebble Block, Cover Block, Curve Stone, Concrete Pole, Checkered Tiles, Roof Tiles जैसे सभी कंक्रीट प्रोडेक्ट को बनते हैं साथ ही ये भी कहा कि, ये तमाम प्रोडक्ट्स की मार्केट में काफी मांग है।

Jitendra के अनुसार अतार्थ टिप्सजितेन्द्र ने कहा कि उन्होंने ने 2014 से इस कंपनी की शुरूआत की थी तब से अभी तक में बहुत सी चीजें बदली हैं, जिनमे Manufacturing Unit का फैलाव काफी बड़ा है। हालांकि SCP का Turnover Crores का है और 40 से 50 लोगों को वह रोजगार Provide करा रहे हैं।

जितेंद्र के मुताबिक किसी भी काम को करने से पूर्व आप Market को समझिए और फिर देखिए कि आप जिस काम के बारे में मंथन कर रहे हैं। उसकी Market में क्या है, कैसी है, अभी कौन-कौन उस पर कम कर रहे है और सबसे खास बात आप अपना स्थान वहां कैसे बना सकते हैं। उसके पश्चात ही एक बेहतरीन और व्यवस्थित ढंग से प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाएं और मजबूती के साथ शुरुआत करें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link