Success Story of Zepto : सफलता के चर्चे तो हमने खूब सुनी है। परंतु 10 मिनट वाला आइडिया से ₹7300 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी ये तो चौका देने वाला है। हालांकि ये सच है, परन्तु ये काम कैसे किया? और क्या रही इनकी जर्नी? कही आपके पास भी ऐसा ही Busines Idea तो नही है जिससे आप भी इतनी बड़ी इमारत खड़ी कर सकें. ये सभी जानने के लिए आपको हमारे साथ बने रहना है और साथ ही हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना है.
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Success Story of Adit Palicha and Kaivalya Vohra
₹7300 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले ये कहानी मुंबई में दो युवा आदित पालिचा और कैवल्य वोहरा की है. जिन्होंने ने कोरोना काल के दौरान अपनी कंपनी Zepto की शुरुआत की थी. बता दें कि, Zepto Online Grocery Delivery App है जो 10 मिनट में ग्रोसरी से लेकर स्टेशनरी तक की वस्तुओं को पहुंचाने का काम करती है. इस कंपनी की वैल्यूएशन 140 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 11,500 करोड़ रुपये हो गई है। Zepto ने वर्ष 2021 में 10 लाख ऑर्डर डिलीवर किए थे.
हम सभी ये जानते है कि, Success के लिए सपने देखना बेहद जरूरी है. आजकल जो लोग भी बड़े सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए अपनी पूरी जी-जान लगा देते हैं और उन्हें Success मिलकर ही रहती है. जिस आयु में आजकल के युवा घूमने-फिरने और मस्ती में दिन गुजरते हैं उस आयु में दो लड़कों ने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दुनियाभर के समय अपनी एक पहचान बनाई है.
जानकारी दें कि, कोरोनाकाल के दौरान जब लोगों के कारोबार डूब रहे थे, Business चौपट हो रहे थे, वहीं दूसरी तरफ बचपन के इन दो दोस्तों ने उस दौर में अपनी कंपनी की शुरुआत की। और न सिर्फ शुरू की, बल्कि दो वर्षो के भीतर उस कंपनी की यूनिकॉर्न भी बना लिया. हम बात कर रहे हैं आप तक 10 मिनट में ग्रोसरी से लेकर स्टेशनरी तक पहुंचाने वाले App Zepto की.
यह भी पढ़े : करियर की तैयारी में ध्यान रखें ये 5 बातें
हम आप हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों को बता दें कि, Kaivalya Vohra और उसके दोस्त Aadit Palicha ने इसकी शुरुआत की थी. ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी स्टार्टअप Zepto वर्ष 2023 का प्रथम यूनिकॉर्न स्टार्टअप बन गया है. अब आपके मन ये ये सवाल आ रहा होगा कि What are Unicorn? बता दें कि, जिस स्टार्टअप या फिर कंपनी की वैल्यूएशन 100 करोड़ या एक बिलियन डॉलर को पार कर गई हो. जो सिर्फ दो वर्षों में जेप्टो यूनिकॉर्न कंपनी बन गई है. बता दें कि, जेप्टो की वैल्यूएशन 140 करोड़ डॉलर यानी तकरीबन 11500 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. और इस मल्टी करोड़ कंपनी के पीछे दो दोस्तों का दिमाग है.
ऐसे हुई शुरुआत – Zepto App
यदि आप भी ये जानने के लिए इक्छुक है की इसकी शुरुआत कैसे हुई तो हम आप सभी को बता दें वर्ष 2021 में जेप्टो की शुरुआत Kaivalya Vohra) और उसके दोस्त आदित पालिचा ने की थी. वही दोनों एंटरप्रेन्योर बनना चाहते थे. दोनों ही स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ में पढ़े थे. और साथ ही में अमेरिका के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एड्मिसन भी लिया था.
परंतु अपने सपनों को पूरा करने के लिए दोनों एक साथ वापस अपने देश India लौट आए. मुंबई लौटने के पश्चात दोनों स्टॉर्टअप की सोच रहे थे. उसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन फूड ऐप से खाना ऑर्डर किया. 10 मिनट में उनके पास फूड पहुंच गया. यहीं से उन्हें जेप्टो का आइडिया मिला। और सोचने लगे कि अगर जब 10 मिनट में खाना पहुंच सकता है तो ग्रॉसरी क्यों नहीं.
हिड हुआ आइडिया
बता दें कि, उनकी इसी Idea ने अप्रैल 2021 में आदित और उनके दोस्त कैवल्य वोहरा ने ग्रॉसरी डिलीवरी के लिए वेब प्लेटफॉर्म जेप्टो की स्थापना की. ऑपरेशन के एक माह पश्चात ही इस स्टार्टअप की वैल्यूएशन 200 मिलियन डॉलर पर पहुंच गई. हिटउन्होंने कोरोनाकाल के दौरान 10 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर करने के लिए जेप्टो की स्थापना की थी और उनका ये Idea काफी बड़ा हिट हुआ. बता दें कि, कंपनी ने वर्ष 2021 में 10 लाख ऑर्डर डिलीवर किए. और अब वह 86 ग्रॉसरी बिजनसेज के साथ वर्क कर रही है.
हजारों लोगों को दिया रोजगार
बता दें कि उनका ये Idea इतना हिट हुआ कि, जेप्टो इस समय भारत के सबसे बड़े शहरों में से 10 में ऑपरेट हो रही है. साथ ही ये कंपनी तकरीबन एक हजार लोगों को रोजगार दे रही है. बता दें कि, अपने प्लेटफॉर्म पर यह कंपनी फल, सब्जी और दूसरी वस्तुओं समेत 3,000 अलग-अलग प्रोडक्ट्स की पेशकश करती है। वहीं जेप्टो का मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
यह भी पढ़े : हर माल बिकता है, बस आइडिया होने चाहिए, भंगार मोबाइल बेचकर कमाए 200 करोड़ रुपये
सारांश
इस लेख में आप सभी को Success Story of Zepto के बारे में बताई गई है. जिसमें किस तरह से सिर्फ 10 मिनट के आईडिया से ₹7300 करोडों की कंपनी खड़ी कर ली. लेख का उद्देश्य सिर्फ आपको सक्सेस बनने के लिए उत्साहित करना है. हमें यह उम्मीद है कि आपको हमारा यह आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट जरूर करेगे.