Sukanya Samridhi Scheme : में ₹ 300 की सेविंग पर मिलेंगे ₹ 50 लाख,ये सरकारी योजना कराएगी लाभ : Sarkari Yojana


Sukanya Samridhi Scheme: अगर आप सभी प्रतिदिन सिर्फ ₹ 300 रुपयों की Saving करके अपनी बेटियों के लिए पूरे ₹ 50 लाख रुपयों तक की धनराशि लेना चाहते है तो हमारा यह लेख आप सभी के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा.जिसमें हम,आप सभी को Post Office की Sukanya Samridhi Scheme से जुड़ी जानकारी देंगे. जिसके लिए आप सभी को हमारे इस लेख को पढ़ना होगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

आप सभी को जानकारी दें कि, Sukanya Samridhi Scheme के अंतर्गत ₹50 लाख रुपयों लेने के लिए हम, आप सभी को Sukanya Samridhi Scheme में Account खोलने की

प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजो एवं योग्यताओं से जुड़ी जानकारी भी देंगे जिससे आप सभी आसानीपूर्वक Sukanya Samridhi Scheme में आवेदन करके Sukanya Samridhi Scheme का लाभ उठा सकें.

Sukanya Samridhi Scheme – Overview

Name of the Scheme Sukanya Samridhi Yojana
Name of the Article Sukanya Samridhi Scheme
Type of Article Sarkari Yojana
Who Can Apply? All Parents Can Apply In This Scheme For Their Duaghters….
Required Age Limit of Daughter? Below 10 Yrs
Mode of Application Offline by Post Office
Minimum Amount of Investing in This Scheme? Post Office 250 Rs
Duration of Scheme 15 Yrs

प्रतिदिन ₹ 300 रुपय की सेविंग पर मिलेेगे ₹ 50 लाख रुपय, ये सरकारी योजना कराएगी लाभ?

अब हम आप सभी को अपने इस लेख में विस्तारपूर्वक Sukanya Samridhi Scheme को लेकर तैयारी Report से जुड़ी जानकारी देंगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Sukanya Samridhi Yojana से किन मुख्य लाभों की प्राप्ति होगी?

  • भारत देश की पूरी 10 वर्ष या इससे कम वर्ष के लड़कियों / बेटियों को Sukanya Samridhi Scheme का लाभ दिया जायेगा,
  • Sukanya Samridhi Scheme के अंतर्गत आप सभी को कुल 15 तक प्रतिमाह निश्चित राशि का निवेश करना होगा,
  • आप सभी की बेटियों के नाम खुला यह Account बेटी के 18 वर्ष की आयु होने तक Lock कर दिया जायेगा. जब आपकी बेटी की आय़ु 18 साल हो जायेगी तब आप सभी आसानीपूर्वक रुपयों निकाल पाऐंगे,
  • परंतु अगर आप सभी 21 वर्ष तक इंतजार करते है तो आप सभी को कुल ₹ 15 लाख 22 हजार 221 रुपयो मिलेगी ,
  • Sukanya Samridhi Scheme के अंतर्गत मिलने वाली एक मुश्त राशि पर आप सभी को Income Tax Act 80C के अंतर्गत Income tax से छूट दी जाएगी,
  • Sukanya Samridhi Scheme के अंतर्गत कुल 7.6% प्रतिशत का ब्याज दर को बढ़ाकर अब पूरे 8% प्रतिशत कर दिया गाय है, जिससे आप सभी को ज्यादा से ज्यादा Return मिल सकें,
  • बेटियो के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा तथा

अन्त में, उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जायेगा आदि।

Sukanya Samridhi Scheme के तहत 21 साल बाद ₹50 लाख रुपयों मिले तो इसके लिए कितना निवेश करना होगा?

  • हम, आप सभी अभिभावको को जानकारी दें कि, अगर आप सभी प्रतिवर्ष Sukanya Samridhi Scheme में ₹ 1,11,370 रुपय जमा करते है तो आप सभी को 21 वर्ष बाद पूरे ₹ 50 लाख रुपयो की धनराशि मिलेगी .

Sukanya Samridhi Yojana में हर महिने कितना जमा करने पर कितना रिर्टन मिलेगा?

प्रतिदिन निवेश राशि प्राप्त होने वाली राशि
प्रतिदिन 35 रुपय या 1000 रुपया निवेश करने पर इस प्रकार आप सालाना 12,000 रुपय जमा कर पायेगे,

15 सालो मे कुल आप 1,80,000 रुपया जमा कर पायेगे औऱ

21 सालो मे आप कुल 5 लाख 9,000 रुपया जमा करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे

प्रतिमाह 2,000 रुपया जमा करने पर सालाना 24,000 रुपय जमा कर पायेगे,

15 सालो मे पूरे 3,60,000 रुपया जमा कर पायेगे औऱ

पूरे 21 सालो में आप 10 लाख 18 हजार रुपया कमा करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे

प्रतिमाह 4,000 रुपया जमा करने पर सालाना 48,000 रुपय जमा कर पायेगे,

15 सालो मे पूरे 7,20,000 रुपया जमा कर पायेगे औऱ

पूरे 21 सालो में आप 20 लाख 35 हजार रुपया कमा करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे

प्रतिमाह 5,000 रुपया जमा करने पर सालाना 60,000 रुपय जमा कर पायेगे,

15 सालो मे पूरे 9,00,000रुपया जमा कर पायेगे औऱ

पूरे 21 सालो में आप 25 लाख 40 हजार रुपया कमा करके इसका लाभ प्राप्त कर पायेगे

ऊपर दिए गए सभी पंक्तियों की सहायता से हम आप सभी को जानकारी दिए कि, Sukanya Samridhi Scheme के अंतर्गत आप सभी को कोन – सा लाभ मिलेगा जिससे आप सभी Sukanya Samridhi Scheme में, Apply कर सके तथा अपनी बेटियो के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें.

सुकन्या समृद्धि योजना – बीमा खाता खोलने हेतु किन दस्तावेजो की जरुरत पडेगी?

Sukanya Samridhi Scheme में Apply करने के लिए आप सभी को कुछ दस्तावेजो को इकट्ठा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Aadhaar card or birth certificate of daughter,
  • bank account passbook opened in daughter’s name,
  • Any one identity card of either of the parents,
  • Current mobile number of the guardian,
  • Daughter’s passport size photo etc.

ऊपर दिए गए सभी दस्तावेजो को इकट्ठा करके आप सभी Sukanya Samridhi Scheme में,Apply कर सकते है तथा Sukanya Samridhi Scheme का लाभ ले सकते है.

How to Open An Account In Sukanya Samridhi Scheme?

Sukanya Samridhi Scheme में निवेश करने हेतु बेटियों के नाम से Account खोलने के लिए आप सभी को कुछ Steps को Follow करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Sukanya Samridhi Scheme में, Application करने के लिए आप सभी को अपने Post Office में जाना होगा,
  • वहां जाने के बाद आप सभी को Sukanya Samridhi Scheme – Application Form लेना होगा,
  • उसके बाद आप सभी को ध्यान से इस Application Form को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी आवश्यक दस्तावेजो की स्व – Attested Photocopies को Attached करना होगा,
  • फिर आप सभी को पूरे दस्तावेजो के साथ Application Form को उसी Post Office में, जमा करना होगा तथा
  • अन्त में, आप सभी को रसीद प्राप्त कर लेनी होगी इत्यादि.

ऊपर दिए गए सभी Steps को Follow करके आप सभी अभिभावक, बिना किसी परेशानी के Sukanya Samridhi Scheme में Apply कर सकते है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link