Today Petrol Diesel Price 23 October 2023 : पटना से लेकर नोएडा तक बदला पेट्रोल-डीजल का दाम, चेक करें आज का ताजा रेट? : Today Price


Today Petrol Diesel Price 23 October 2023 : देश में तेल कंपनियों ने आज 23 अक्टूबर दिन सोमवार को पेट्रोल – डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। आपको बता दें आज सोमवार को नई दिल्ली समेत कई शहरों में पेट्रोल – डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. वहीं वाराणसी, प्रयागराज समेत नोएडा और बिहार में Today Petrol Diesel Price में बदलाव हुआ है. आज आइए जानते हैं किन शहरों में आज पेट्रोल – डीजल के दाम बदले हैं।

आज क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत

आपको बता दें देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम ₹96.72 और डीजल ₹89.62 लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल ₹106.31 और डीजल ₹94.27 लीटर बिक रहा है, जबकि कोलकाता में पेट्रोल ₹106.03 और डीजल ₹92.76 लीटर बेचा जा रहा है. चेन्नई में पेट्रोल ₹102.74 और डीजल ₹94.33 लीटर है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

शहर का नाम पेट्रोल का दाम डीजल का दाम
नोएडा और ग्रेटर नोएडा ₹97/- ₹90.14/-
लखनऊ ₹96.62/- ₹89.81/-
गोरखपुर ₹96.79/- ₹89.97/-
प्रयागराज ₹96.52/- ₹89.73/-
वाराणसी ₹96.89/- ₹90.08/-
जयपुर ₹108.48/- ₹93.72/-
पटना ₹107.24/- ₹94.04/-

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 

बताते चलें इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल गिरावट पर कारोबार कर रहा है. हफ्ते के पहले दिन WTI Crude Oil 0.72 फीसदी बढ़कर 87.45 डॉलर प्रति बैरल है. Brent Crude Oil 1.30 फीसदी गिरकर 91.31 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि युद्ध की स्थिति को देखते हुए कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है. 

यह भी पढ़ें : Business Idea: सुबह-शाम हर घर में इस सामान की है मांग, कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा! जाने बिजनेस तरीका

कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के नए दाम?

बताते चलें IOCL ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर, HPCL ग्राहक HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 पर और BPCL ग्राहक RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 पर मैसेज भेज सकते हैं।





















Source link