Top 6 War Movie : हम सभी ये जानते है की, August का महीना आने वाला है। और इसी माह यानी 15 August को आज़ादी का जश्न मनाया जाता है। और ऐसे में लोगों में देशभक्ति को लेकर एक अलग ही शोर रहता है। यहां तक कि हमारे आस – पास और सिनेमाघरों में भी
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
गाना से लेकर Movies तक देशभक्ति ही नजर आते है। और इसलिए तिरंगे के रंग में रंगा हुआ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आज हम आप सभी के लिए Top 6 War Movie in Bollywood लेकर आये है। अगर आप Love, Action, Comedy, Romance, से भरी Movies और
Top 6 War Movies
Web Series देखकर बोर हो चुके है तो आप Top 6 War Movies देख सकते है। जो आपके अंदर देशभक्ति के जज़्बा को और भी जगा देगी। वहीं पिछले कई वर्षों में 15 August पर Bollywood Industry में कई Films Release हुई है
जिसे दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। और इसलिए आज हम अपने इस लेख में Best War Movie to All Time की सूची लेकर आये है। और आप सभी को युद्ध पर आधारित फिल्मों (The Greatest War Films Ever Made) को जरूर ही देखनी चाहिए।
Border – Top 6 War Movie in Bollywood
Top 6 War Movie in Bollywood में सबसे पहले स्थान पर “Border” Film का नाम आता है क्योंकि Bollywood निर्देशक जेपी दत्ता के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान युद्ध (India Pakistan War) पर आधारित Movie Border की बात ही अनोखी है।
बता दें कि, Border एक Multistarrer Film है जिसमें Bollywood के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं ने अपना बेहत प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया था। साथ ही इस film के गाने लोगो को बेहद पसंद आये जिसे लोग आज भी सुनना पसंद करते है। वहीं ये Movie 1997 में Box Office पर Release की गई थी। Border Film खास तौर पर 1971 की India और Pakistan War पर आधारित है।
LOC Kargil – Best War Movie
Border Movie के बाद अगला स्थान “LOC Kargil” का आता है बता दें जेपी दत्ता ने साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल युद्ध पर आधारित LOC Kargil बनाई थी। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। वहीं बता दें कि यह भी एक Multistarrer Film है जिसकी अवधि 4 Hours 15 Mnutes की है।
The Ghazi Attack – Top War Movie in Hindi
हम आप सभी को बता दें कि The Ghazi Attack एक ऐसी Movie है जो साल 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक पानी मे युद्ध हुआ था जो काफी कम लोग ही जानते है। और इसे जिसे Operation Ghazi नाम दिया गया था। जिसमे भारतीय नौसेना (Indian Navy) की पनडुब्बी ने अत्याधुनिक PNS Ghazi को डुबो दिया था। जिसपर ये Movie बनाई गई थी। जिसे हम सभी को जरूर ही देखनी चाहिए।
Shershaah – Top War Movie in Bollywood
बता दें कि “Shershaah” Top War Movie के लिस्ट में आता है। क्योंकि Box Office पर इस Movie ने तहलका मचा दिया है। वहीं ये Film में साल 1999 Kargil War के हीरो रहे कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवनी पर आधारित है और ये फिल्म “Shershaah” जिसका निर्देशन विष्णुवर्धन जी ने किया।
बता दें कि विक्रम बत्रा को दुश्मन ने Shershaah की उपाधि दी गई थी। इस Top War Film ने तो दर्शकों के दिल मे अपना स्थान बना लिया है। साथ ही उन्हें अपनी और खिंचा भी, और सबसे दिलचस्प बात ये है कि Shershaah Movie ने एक बार फिर तो Sidharth Malhotra का Career बना दिया।
Kesari – Best War Movie to All Time
हम सभी ये जानते है कि साल 2019 में Akshay Kumar द्वारा अभिनीत Film Kesari में ब्रिटिश काल की कहानी के बारे में दर्शाया गया है। जिसमे इस Film में 21 सिक्ख की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें ये 21 सिक्ख 10000 आक्रमणकारियों से बड़े बहादुरी से युद्ध लड़ते नजर आए है जो देखने के बाद हमारी आंख भर आती है।
Uri The Surgical Strike – Top War Films
हम आप सभी को बता दें कि “Uri The Surgical Strike” Film भारत के अंतर्गत पाकिस्तान पर किए गए Surgical Strike पर आधारित है। वहीं पर इस Film का निर्देशन Aditya Dhar जी के द्वारा किया गया है। और Vicky Kaushal जी ने इसमें मेजर विहान सिंह शेरगिल का Role अदा किया है जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें