Top 10 TVF Web Series : ‘The Viral Fever’ (TVF) एक यूट्यूब चैनल है और जब ये Popular होने लगे तो इस पर Web Series आने लगीं. हम आप सभी को बता दे कि TVF के Youtube Channel पर कई ऐसे शोज आए, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला तो आज हम आप इस लेख में आप सभी को TVF के टॉप 10 शोज के बारे में बताएंगे जिन्हें आप फ्री में देख सकते हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
TVF… का नाम सुनते ही एक ही बात मन में आती है कि, अब Creative Content मिलने वाला है. What’s ने नाम कमाना तब शुरू कर दिया था, जब वेब सीरीज की दुनिया की शुरुआत हुई थी. इस Trend को शुरू करने का Credit भी TVF को जाता है.
ये कहना गलत नहीं होगा की, TVF की कई Web Series की बदौलत ही Indian Web Series का लेवल बढ़ गया है. फिर चाहे वो ‘Permanent Roommates’ हो या ‘Hostel Days’. हम आप सभी को TVF की टॉप 10 Web Series के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस प्रकार है –
1. इंडिया की पहली वेब सीरीज ‘परमानेंट रूममेट्स’
क्या आप जानते हैं कि इंडिया की पहली Web Series कौन सी थी? और ये Web Series काफी Popular भी हुई थी और इसे लगभग सभी ने देखी है. हम बात कर रहे हैं ‘Permanent Roommates’ की, जिसे TVF वालों ने साल 2014 में बनाया था. इसमें सुमित व्यास और निधि सिंह की शानदार एक्टिंग से शो में चार-चांद लग गए थे. इससी शो से इन्हें पहचान मिली और इस शो को 5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था.
2. Pitchers
Permanent Roommates के अपार सफलता के बाद TVF की नई Web Series आई ‘Pitchers’। इस Web Series में Corporate की दुनिया को दर्शाया गया था . तीन इंजीनियर्स जो अपनी नौकरी छोड़कर अपने सपनों को पूरा करने में जुटे हुए हैं. इसमें नवीन कस्तूरिया, जितेंद्र कुमार, अरुणभ बनर्जी, अभय महाजन, मानवी गुगरू, रिद्धि डोगरा जैसे स्टार्स हैं. और ‘Pitchers’ का दूसरा सीजन भी रिलीज हो चुका है.
3. Tripling
दो Web Series की सफलता के बाद TVF वालों ने ‘Tripling’ Web Series रिलीज की. ये साल 2016 में आई और लोगों के दिल पर छा गई. ‘Tripling’ में सुमित व्यास, मानवी गुगरू और अमोल पराशर की जोड़ी ने कमाल कर दिया. और इस कहानी को सुमित व्यास और आकर्ष खुराना ने लिखा था. इसका Third Season पिछले साल 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया था.
4. Bachelors
साल 2016 में आए इस Bachelors शो में चार Bachelors लड़कों के कहानी को बखूबी दर्शाया गया था, जो साथ रहते हैं. कॉलेज खत्म होने के बाद उनका हकीकत से सामना होता है. इस Web Series में Popular YouTuber भुवन बम हैं. ये शो इतना Popular हुआ कि इसके 4 Episode और बनाए गए. फिर साल 2017 में भुवन बम को जितेंद्र कुमार ने Replace किया और New Season आया.
5. Yeh Meri Family
आप अगर 90 के दशक में जाना चाहते हैं तो ये Web Series आपको जरूर देखना चाहीए। इस Web Series में आपको Comics, Video Games, छत पर पतंग उड़ाना, खेलना, स्कूल… ये सब देखकर आपकी पुरानी यादें ताजा हो जाएंगी. इसमें आपको ‘असुर’ वेब सीरीज वाले विशेष बंसल को भी देखने का मौका मिलेगा. इनके अलावा मोना सिंह ने भी दमदार एक्टिंग की है.
6. कोटा फैक्ट्री
हम आप सभी को बता दे कि, साल 2019 में आई ‘कोटा फैक्ट्री’ Web Series तो देशभर में हिट हुई थी. भारत में पहली बार किसी शो में Black-and-White Theme देखने को मिला था. यानी पूरा शो Black-and-White Theme में बना है. इसमें जितेंद्र कुमार की शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
इस Web Series में कई चीजों को दिखाया गया. एक Student के ऊपर पढ़ाई का कितना बोझ होता है, रेस में दौड़ना पड़ता है, बहुत सारा Competition, अच्छे कॉलेज में Admissions लेने की होड़, अंदर से खोखलापन, अकेलापन, लेकिन हौंसले बुलंद. इस Web Series के दो सीजन आ चुके हैं.
7. गुल्लक
2019 में ही TVF ने एक और नई Web Series ‘गुल्लक’ लेकर आए. इस Web Series में एक Middle Class Family, उसकी परेशानियों और जज्बातों को स्क्रीन दिखाया गया है. इसके डायलॉग से लेकर एक्टिंग तक, सबकुछ लाजवाब है.
8. Cubicles
जब स्कूल और कॉलेज खत्म हो जाते है तो एक नई जिंदगी शुरू होती है। जॉब की जिंदगी Cubicles Web Series की कहानी है IT सेक्टर की सिर्फ एक Cubicle में ये जिंदगी नहीं कटती है, बल्कि ऑफिस के कल्चर में क्या-क्या होता है, और क्या-क्या झेलना होता है, इसे मजेदार अंदाज में दर्शाया गया है.
9. Hostel Days
कॉलेज के हॉस्टल वैसे नहीं होते, जैसे की फिल्मों में दिखाए जाते हैं. इस Web Series में गेट पर बैठे चपरासी से लेकर प्रोफेसर तक की कहानी को मजेदार तरीके से दिखाया गया है. पर बस इसे फैमिली के साथ मत देखिएगा.
10. ‘पंचायत’ और ‘एस्पिरेंट्स’
TVF की लास्ट हिट ‘पंचायत’ और ‘एस्पिरेंट्स’ Web Series थीं. इसके बाद तीन और शोज आए हैं, पर वह उतने हिट नहीं हुए. ‘पंचायत’ में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव जैसे स्टार्स हैं तो ‘एस्पिरेंट्स’ में उन लड़के-लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जो कुछ बनने के लिए दिल्ली आते हैं. दोनों ही शोज हिट हुए थे.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें