TVF Web Series: हम सभी ने Netflix Amazon और OTT Platform पर कई तरह के Content देखे है. लेनिक जब हमे, कोई हमारे जीवन के वास्तविक चुनौतियों से अवगत करने का साहस रखता है. वो है TVF The Viral Fever, यह पूर्णरूप वास्तविक जीवन के उदाहरणों और
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
दैनिक जीवन की कहानियों से प्रेरित है, यहां तक कि हमारे ही जैसे मध्यम वर्ग के दर्शकों से अधिक संबंधित है, जो भारतीय युवाओं को लक्षित करता है, स्नातक, छात्रों, रूममेट्स, पारिवारिक जीवन, कोचिंग की कहानियों को ही दर्शाता है;
और ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जो TVF The viral Fever के बारे में नहीं जानते होंगे! यदि आप नहीं जानते है तो, हम आपको बता दें कि यह एक यूट्यूब चैनल है जो बहुत ही अधिक पॉपुलर और फेमस चैनल है. इस चैनल पर आए वेब सीरीज दर्शकों को उनके वास्तविकता से झंझोड़ कर रख देती है और अपने साथ जोड़े रखने पर मझबूर कर देती है.
यहां तक कि, लोग इसके हर Series में खुद को ही महसूस करते है और फिर इसपर अपना जमकर प्यार बरसाते है. और इसी को देखते हुये आज हम आप सभी हमारे प्रिय पाठकों के लिए TVF पर मौजूद वेब सीरीज लेकर आये है जो यक़ीनन आपको बेहद पसंद आयेगी.
परमानेंट रूममेट्स
यदि आपने भारत की पहली वेब सीरीज (India’s first Web Series) को नही देखा तो आज ही देख लीजिए, जो TVF पर मौजूद है. बता दें कि, यह सीरीज एक स्वतंत्र, आधुनिक और कामकाजी महिला Tanya and NRE Mikesh की है.
तीन साल के लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन के पश्चात, Mikesh Tanya के पास अचानक पहुंचकर और उसे Proposal देकर Surprise कर देता है बता दें कि,इस Series में इस शो में एक लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप को बहुत ही अच्छी तरीके से पिरोया गया है साथ ही लिस्ट में इस शो को आठवां स्थान दिया गया है. यह वेब सीरीज को 2014 में Release किया गया था.
Pitchers
बता दें कि, “Pitchers” Web Series में एक इंजीनियर की कहानी को देखेंगे जो कॉर्पोरेट की दुनिया से अवगत कराता है. इस वेब सीरीज में आप सभी Jitendra Kumar Abhay Mahajan and Riddhi Dogra जैसे महान अभिनेताओं को देखेंगे. जिन्होंने बेहद शानदार अभिनय किया है.
कोटा फैक्ट्री
बता दें कि, “कोटा फैक्ट्री” वेब सीरीज देशभर में खूब देखी और सराही गई थी. वही इसमें जितेंद्र कुमार ने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. साथ ही अपने दमदार अभिनय के माध्यम से इन्होंने लोगों को अपना फैन बना दिया। यह Top Web Series 2019 हमारे मध्य आई थी.
ये मेरी फैमिली
यदि आप पुराने दिनों को याद करना चाहते है और उसे एंजॉय करना चाहते है तो आप सभी ‘ये मेरी फैमिली’ को देख सकते है क्योंकि इसमें आप अपने पुराने दिनों को याद करने लगेंगे और उसे महसूस करेंगे. यह वेब सीरीज आपको 90s में लेकर जाएगी. और इसमें आप सभी को Video Games, Comics, Kites उड़ाना जैसी चीजें देखने को मिलेगा, जो की काफी रिलेटेबल है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें