जाने इस पोस्ट में क्या क्या है
UCO Bank Recruitment 2024 : यूको बैंक (UCO Bank) ने मुख्य डिजिटल अधिकारी पदों (Chief Digital Officer – CDO Post) पर भर्ती का नोटिफिकेशन (UCO Bank Recruitment 2024 Notification) जारी कर दिया है।
जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यूको बैंक (UCO Bank) के द्वारा मुख्य डिजिटल अधिकारी के 01 पद के लिए भर्ती (UCO Bank Recruitment 2024) निकाली गई हैं।
10वीं, 12वीं या स्नातक की डिग्री पर सरकारी नौकरी से सम्बंधित कोई भी जानकारी न छूटे इसके लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाए – यहां क्लिक करें
इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 01 जुलाई से 22 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन (UCO Bank Recruitment 2024 Apply Online) कर सकते हैं। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)
UCO Bank Recruitment 2024 – Overview
Recruitment Organization | UCO Bank |
Article Name | UCO Bank Recruitment 2024 |
Category | Latest Govt Jobs |
Post Name | Chief Digital Officer (CDO) Posts |
Total Vacancy | 01 Vacancies |
Required Age Limit? (As on 01/07/2024) | 35-50 Years |
Mode of Application | Online |
Apply Start Date | 01/07/2024 |
Apply Last Date | 22/07/2024 |
Application Fees | General, OBC and EWS Categories : Rs. 1000/- SC, ST and PWD Candidates : Rs. 500/- |
Mode of Payment | Online |
Selection Process | Application Form Short Listing + Personal Interview + Document Verification + Medical & Recruitment Rules |
Salary | Check Official Notification |
Official Website | www.ucobank.com |
यह भी पढ़ें : Bihar Rojgar Mela 2024
UCO Bank Recruitment 2024 Vacancy Details
Category Name | Vacancy |
Chief Digital Officer (CDO) | 01 |
Total Vacancies | 01 Vacancies |
UCO Bank Recruitment 2024 Eligibility Criteria
Post Name | Required Qualification | Experience |
Chief Digital Officer (CDO) | Mandatory: B.E./B.Tech in Computer Science/ Information Technology/ Other related fields or MCA or equivalent qualification from a recognized University/Institution. Desirable: MBA from a recognized University/Institution and/or Certification/s in Artificial Intelligence/ Machine learning/ Cloud Computing/ Digital Banking/ Digital Lending/ Product Management/ Analytics will be preferred |
Minimum 10 years‟ experience in Banking-IT related areas out of which 5 years in leading a team for digital transformation or in Fintech. The candidate should have strong background in innovation and emerging digital banking technologies such AI/ML risk model, Digital lending journeys, cloud computing, and data analytics. |
UCO Bank Recruitment 2024 Required Documents
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th Class Marksheet),
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th Class Marksheet),
- अन्य प्रमाणपत्र (Other Certificate),
- अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर (Applicant’s Photo & Signature)
- जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
- अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी (Applicant’s Mobile Number & Email ID),
- आधार कार्ड (Aadhaar Card),
- अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents) , जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
यह भी पढ़ें : AIIMS Patna Vacancy 2024
UCO Bank Recruitment 2024 Apply Online Process
- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट को जाना होगा।
- इसके बाद आपको होम पेज पर रिक्रूटमेंट (Recruitment) सेक्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपको यूको बैंक भर्ती 2024 (UCO Bank Recruitment 2024) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद यूको बैंक भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (UCO Bank Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
- फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन (UCO Bank Apply Online) पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म (Application Form) में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
- फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Required Documents), फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड (Photo & Signature) करने हैं।
- इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
- अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Important Links
नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।