Unmarried Pension Scheme 2023: आप सभी तो जानते ही हैं कि, भारत के लगभग कई राज्यों में विधवाओं, बुजुर्गो, ट्रांसजेंडर्स और दिव्यांगों को पेंशन दी जाती है. पर हरियाणा में एक नई Pension Scheme को लागू किया गया है. चर्चा यह है की, अब राज्य सरकार अविवाहितों को भी पेंशन देगी.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने कलामपुर गांव में लगे जनता दरबार में कहा कि, एक महीने कि भीतर ही इसका निर्णय (Unmarried Pension Scheme 2023) लिया जाएगा यह गांव करनाल जिले में है. Unmarried Pension Scheme के पीछे एक बहुत मजेदार किस्सा जुड़ा है.
हम आप सभी को बता दें की, माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने बताया कि, राज्य सरकार अविवाहितों ( 45 से 60 साल ) के लिए एक Pension Scheme को शुरू करने के ऊपर विचार कर रही है. Unmarried Pension Scheme पर
एक महीने के अंदर निर्णय ही लिया जाएगा. इस Unmarried Pension Scheme से जुड़ा एक बहुत मजेदार किस्सा यह है की, एक 60 वर्षीय कुंवारा व्यक्ति का कहना है की, सरकार की ओर से उसे कोई भी Pension नहीं मिलता है.
हम आप सभी को बता दें कि, अनुमान लगाया जा रहा है. Unmarried Pension Scheme के लाभार्थियों की संख्या दो लाख तक हो सकती है. देखा जाये तो इस Unmarried Pension Scheme से सरकार लोगों को लुभाये की कोशिश कर रही है.
इसकी भी एक खाश वजह मननी जा रही है क्यों की राज्य में अगले साल विधानासभा का चुनाव होने वाला है. लोगों का मानना है की, खट्टर सरकार ने 45 से 60 साल के लोगों को मद्ये नजर रख कर यह निर्णय लिया है. सूत्रों के अनुसार
इस उम्र के लोगों कि संख्या लगभग दो लाख तक हो सकती है. वजह जो भी हो Unmarried Pension Scheme शुरू होने से हरियाणा की आम जनता को इससे लाभ होगा. Unmarried Pension Scheme से लोग अपना आर्थिक विकास सुनिश्चित कर सकते हैं.