UP New Expressway : अब उत्तर प्रदेश – बिहार में बनेंगे चार नए लिंक एक्सप्रेसवे


UP New Expressway: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए चार नए लिंक एक्सप्रेसवे की योजना बनाई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने इन परियोजनाओं को शीघ्र प्रस्तावित करने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रदेश में बेहतर कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ावा मिल सके.

यह भी पढ़ें: गर्दा ! रामदयालू से कांटी नॉन स्टॉप… मुजफ्फरपुरमें यहां-यहां बनेगा मेट्रो स्टेशन

मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में निर्माणाधीन और नए एक्सप्रेसवे परियोजनाओं (New Expressway Projects), औद्योगिक कॉरिडोर और डिफेंस कॉरिडोर की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया है.

उन्होंने दिसंबर तक मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Express Way) को आम जनता के लिए खोलने के निर्देश दिए, ताकि 2025 के प्रयागराज कुंभ में श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकें.

हम आपको बता दें कि, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) की निर्माण के प्रगति पर संतोष जताते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, यह परियोजना गोरखपुर, संतकबीर नगर, आजमगढ़ और अंबेडकर नगर के लिए शानदार कनेक्टिविटी का माध्यम बनेगी. इसके अलावा ही, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) को चित्रकूट से जोड़ने के काम को भी तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने डिफेंस कॉरिडोर (Defence Corridor) की समीक्षा के दौरान बताया कि लखनऊ नोड में ब्रह्मोस एयरोस्पेस, एरोलॉय टेक्नोलॉजी, झांसी नोड में भारत डायनमिक्स लिमिटेड (Bharat Dynamics Limited), कानपुर नोड में

अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज (Adani Defence Systems & Technologies), अलीगढ़ में एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और एंकर रिसर्च लैब्स एलएलपी जैसी बड़ी कंपनियां अपनी इकाइयां स्थापित कर रही हैं। नए प्रस्तावों को जल्द से जल्द मंजूरी देने और लंबित न रखने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री योगी ने वैश्विक निवेशक सम्मेलन के निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए निवेशकों को तत्काल जमीन आवंटन और इंसेंटिव देने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, बदलती परिस्थितियों के बीच प्राधिकरणों के बाइलॉज को अपडेट करने की जरूरत है और नियमों को अधिक निवेश अनुकूल बनाया जाना चाहिए.

UP New Expressway: लिंक एक्सप्रेसवे के कनेक्शन

  • गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेसवे
  • चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे भी बनेगा

यह भी पढ़ें: अब नही खरीद पाओगे नई सिम ! 2 लाख जुर्माना, नया टेलीकॉम एक्ट लागू

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link