UPI से गलत खाते में ट्रांसफर हो गया पैसा तो इस ट्रिक से मिलेगा वापस : Technology


Reverse UPI Transaction : हम सभी UPI से लेनदेन करते रहते है. और कई बार हमसे गलती से किस गलत UPI आईडी या Bank Account पर पैसे भेज देते है. और फिर उससे गुजारिश करते पैसे वापिस करने के लिए है. परंतु अब ऐसे करने कोई आवश्यकता नही पड़ेगी क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस लेख में गलत खाते में ट्रांसफर किए गए पैसे कैसे वापस पाएं (How to Retrieve Money Sent to Wrong UPI ID) की बेहतरीन Trick के बारे में बतायेंगे. जिसके सहायता से आप सभी अपने पैसे को वापस हासिल कर सकें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को यह बता दें कि, वर्तमान समय में दुनियाभर में Online लेन-देन की प्रक्रिया काफी बढ़ गया है. और इसका पूरा श्रेय UPI को जाता है. क्योंकि UPI लोगों के मध्य लेनदेन को बहुत आसान कर देता है. वहीं UPI Transaction से लोगों को पैसे ट्रांसफर करने हेतु बार-बार बैंको के चक्कर नही लगाना पड़ता है. इस सुविधा से हर कोई बड़ी ही आसानी से पैसा का लेनदेन कर लेते है.

पर यदि आपसे गलती से किसी अन्य व्यक्ति के खाते पर पैसे ट्रांसफर हो जाये, ऐसे में हमारे ये आप सभी के बहुत कम आयेगा. इसलिए जब पैसा गलत तरीके से ट्रांसफर हो जाए तो UPI पेमेंट कैसे रिवर्स करें (How to Reverse UPI Payments When Money is Wrongly Transferred) के बारे में बताएंगे.

ग्राहक सेवा से करें कॉन्टैक्ट

अगर आपने भी गलत UPI ट्रांजेक्शन किया? (Made Wrong UPI Transaction) और आप आप उसे Reverse UPI Transaction चाहते है तो, सबसे पहले आप सभी ग्राहकों को तुरंत Bank के Customer Service Department या UPI Service Provider से सम्पर्क करना है. जिसके पश्चात ही इस मामले से जुड़ी जानकारी जैसे लेन-देन कि Reference Number, तारीख, राशि और समय इत्यादि की जानकारी प्रदान करने से ही आपका Transaction Return नहीं किया जा सकता है.

ऐसे समझाएं पूरा मामला

अब आपको Bank के Customer Service Department या UPI Service Provider को पूरा मामला विस्तार से समझाएं, इसमें आप ये समझाएं की जैसे की, ट्राजेक्श का कारण बताएं, जिसमें आप उनको ये बताएं कि गलती से गलत व्यक्ति के खाते में पैसा चला गया है या फिर ये Unauthorized Transaction है. जिसके पश्चात ही ग्राहक सर्विस स्टॉफ आपकी सारी समस्या का मूल्यांकन करने हेतु आपके द्वारा Provide गई सारी जानकारी का उपयोग करेगा.

अप्रूवल का करें इंतजार

ततपश्चात आपके द्वारा दी गई तमाम जानकारी समबिट करेगी है फिर Bank or UPI service provider आपसे विनती करेगा. यदि ये स्वीकार कर लेते है तो Reversal की आवश्यकताओं को पूरा करता है और वहीं UPI Auto Reversal Process को शुरु कर देते है.

इसकी होगी पुष्टी

यदि ऐसे में आपका बैंक या फिर UPI Service Provider आपको Reversal के परिणामों के बारे में लिखित में सूचना देता है. तो इसमें सफलतापूर्वक रिफंड की गई रकम आपके खाते में वापस जोड़ दी जाएगी. परंतु यहां ये ध्यान रहे कि कि इस प्रोसेस में कुछ वक्त लग सकता है.

हमेशा रहें सावाधन और लोगों को भी रखें

हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करें कि, कुछ ऐसी परिस्थितिया हो जाती है. जब लोगों का पैसा वापस मिल जाता है परंतु इसको रोखने का सबसे बहतरीन तरीका कार्रवाई करना है. वहीं Digital Payment की सभी समस्याओं से बचने हेतु अपने लेन-देन पर नजर गड़ाये रखें और इसकी सावधानी को बरतें. अपना UPI पिन हमेशा सेफ और सुरक्षित रखें और जिसे आप पैसा भेज रहे हैं तो उसकी जानकारी को एक बार चेक अवश्य कर लें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link