UPSC Success Story: 5 Doctor जो बन गए IAS, इन्होंने त्यागा लाखों की Naukri, सफल हुए UPSC Exam में : Success Story


UPSC Success Story: इस Government Job को रुत्वा कहें या Society के लिए या वहाँ के लोगो के लिए कुछ करने का जज्बा, या लोगों को हर क्षेत्र अपना योगदान देनें की कोशिश. हमारे पास ऐसे ही कुछ Successful Examples है,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जिन लोगों ने सर्वप्रथम MBBS किया, Doctor बन कर जरूरत मंद लोगों की सेवा की और फिर सबसे कठिन परीक्षा UPSC पास कर IAS Officer बन गए. यह सभी Officer हर किसी के लिए एक मिसाल हैं.

Doctor Turned IAS Officer:

UPSC Success Story: UPSC परीक्षा के तरह अगर कोई कठिन परीक्षा हैं तो वह NEET है. इस परीक्षा में भी सफल होना आसान कार्य नहीं है. इसमें सफल होने के बाद ही MBBS Course में Admission मिल सकता है.

हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि, ऐसे कई सफल व्यक्तियों के Examples है, जिन लोगों ने ये दोनों Exam Qualify किये हैं. इस लेख को अंत तक पढ़े और जानें उन 5 IAS Officer के बारे में, जिन्होंने Doctor से IAS बनने तक का सपना पूर्ण किया हो.

1.Dr Priyanka Shukla IAS:

एक तरफ बचपन से ही Priyanka Shukla Doctor बनने का Dream देखा करती थी और दूसरी तरफ इनके Father चाहतें थे की उनकी बेटी IAS Officer बनें. Lucknow के Famous King George Medical University से MBBS करने के बाद इन्होंने Practice Start कर दिया.

एक बार की बात है, उन्होंने एक औरत को किसी चीज के लिए टोका तो उस औरत ने उन्हें ताना देकर कहा की- तुम कही की Collector हो क्या, जो तुम्हारा बात सुनें? यह बात Priyanka Shukla को कुछ इस तरह चुभा की उन्होंने डॉक्टरी छोड़कर IAS बनने की Preparation Start कर दी और सन् 2009 में Second Attempt में IAS बन गई.

2.Roman Saini:

UPSC Success Story: सिर्फ 16 वर्ष की Age में AIIMS Medical Examination पास कर ली थी. यह एक आश्चर्यचकित और गौरवपूर्ण बात है. 21 वर्ष की Age में Doctor बनकर AIIMS के NDDTC Department में काम करने लगी थी. दूसरी तरफ Country में गरीबी और जागरुकता की कमी को देखकर इन्होंने IAS बनने का विचार किया.

22 वर्ष की Age में UPSC Exam में सफल होकर IAS बन गई. 1 से 8 Month तक Assistant Collector के रूप में कार्य करने के बाद Government Job छोड़ दिया. उसके बाद इन्होंने 15 Thousand Crore Turnover वाली Company Unacademy की स्थापना की.

3.Dr Sneha Agarwal IAS:

UPSC Success Story: इन्होंने AIIMS, Delhi से Medical की Study की है. 2009 की UPSC Exam में 305वीं Rank से Success की प्राप्ति की. परंतु Sneha Agarwal इस Exam में अपनी Rank से प्रसन्न नहीं थी.

इसी कारण उन्होंने एक बार फिर से Competitive Exam देने का निश्चय किया. वर्ष 2011 में उनकी लगन कुछ इस तरह रंग लाई की वह UPSC Exam में Top कर गई. फिर वह IAS Officer बन गई.

4.Dr Nagarjun B Gowda IAS:

UPSC Success Story: Karnataka के एक Small Village में जन्मे Nagarjun B Gowda का बचपन काफी परेशानीयों में गुजरा था. परंतु इस बात का असर उन्होंने अपनी पढाई-लिखाई और अपने Career पर नहीं होने दिया.

सबसे पहले NEET की Exam पास कर के वह Doctor बने. उसके बाद एक Hospital में Resident Doctor के रूप में अपना योगदान दिये. इसी बीच उन्होंने UPSC Exam की तैयारी की और UPSC CASI 2018 की Exam में 418वीं Rank को प्राप्त कर IAS Officer बन गए.

5.Dr Renu Raj IAS:

UPSC Success Story: kerala के अलाप्पूझा के District Collector Doctor Renu Raj ने Medical की Study के साथ-साथ UPSC Examination की Preparation Start कर दी थी. उन्होंने कुछ ही Month के Preparation में

First Attempt में UPSC कि Exam Qualify कर ली थी. इसमें उन्होंने Second Rank हासिल किया. वह प्रतिदिन 3 से 6 घंटे Study किया करती थी. April 2022 में kerala State Medical Service Nigam के MD Sriram Venkitaraman से विवाह की थी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link