Use of Lemon Peel : क्या आप जानते हैं नींबू के छिलके के अनगिनत फायदे….


Use of Lemon Peel: हम में से अधिकांश लोग नींबू का रस निकाल कर इसके छिलके को फेंक देते हैं, क्योंकि हमें लगता है कि नींबू के छिलके का कोई उपयोग (Any Use of Lemon Peel) नहीं होता है. लेकिन नींबू के छिलके का इस्तेमाल (Use of Lemon Peel) कई तरह से किया जा सकता है, जो हमारे खाने को बेहतर बनाने के साथ घर की सफाई और खुशबू में भी सहायता करता है.

Use of Lemon Peel: घर की साफ-सफाई में मददगार

आपको बता दें आप नींबू के छिलके (Use of Lemon Peel) का इस्तेमाल घर की सफाई में भी कर सकते है. आप चॉपिंग बोर्ड से लेकर कूड़ेदान से आ रही बदबू को दूर करने के लिए नींबू के छिलके का प्रयोग कर सकते हैं.

नेचुरल ब्लीच के रूप में

अगर आप भी पीले हो चुके कप, मग और क्रॉकरी पर लगे दाग को छुड़ाना चाहते हैं तो आप नींबू के छिलके का उपयोग करें. इसके लिए बस छिलके को दाग पर रगड़ें और सारे दाग आसानी से साफ हो जाएंगे.

कूकर को काला होने से बचाएं

अगर आप का भी कूकर में आलू उबालते समय कूकर काले पड़ने की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप आलू उबालते समय कूकर में नींबू के छिलके डाल दीजिए इससे आपका कूकर काला नहीं होगा. यह एक आसान और प्रभावी तरीका है.

यह भी पढ़ें: पटना – मंगलुरु और मुजफ्फरपुर – सिकंदराबाद के बीच चलेगी यह ट्रेन

फ्रिज की बदबू को दूर करें

अगर आपके भी फ्रिज से बदबू आती है तो नींबू से रस निकालने के बाद उसके छिलके को फ्रिज में रख दें. इससे आपके फ्रिज में बदबू नहीं आयेगी और ताजगी बनी रहती है.

स्टील के बर्तनों को चमकाएं

अगर आपके स्टील के बर्तन धुंधले हो रहें हैं, तो आप बर्तन पर नींबू के छिलके को रगड़ दें और फिर किसी सूखे कपड़े से साफ कर दें. इससे आपका बर्तन चमकने लगेगा.

पेड़-पौधों के लिए पोषण

क्या आप जानते हैं? नींबू के छिलके को पेड़-पौधों की मिट्टी में डालने से उन्हें जरूरी पोषण मिलता है, जिससे पेड़-पौधों स्वस्थ रहते हैं।

Use of Lemon Peel: स्पा ट्रीटमेंट

अगर आप घर में ही स्पा ट्रीटमेंट लेना चाहते हैं? तो नींबू के छिलके को अपने नहाने के पानी में डाल दें. इससे आपको पसीने की बदबू दूर करने में सहायता मिलती है और नहाने का अनुभव भी ताजगी भरा हो जाता है.

आपको बता दें नींबू के छिलके का सही से उपयोग करके आप अपने घर को साफ और ताजगी भरा बना के साथ अपनी सुंदरता और स्वास्थ्य का भी ख्याल रख सकते हैं. तो अगली बार आप नींबू का रस निकालें, तो छिलके को फेंकने से पहले हमारे इस लेख के द्वारा बताए गए इन टिप्स को जरूर आजमाएं.

यह भी पढ़ें: पटना हाई कोर्ट में आई ट्रांसलेटर की नई भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती और आवेदन प्रक्रिया

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link