Vande Bharat Metro Train : देशभर के इन रूटों शुरू होने जा रहा वंदे भारत….


Vande Bharat Metro Train : भारत के सभी रेल यात्रियों (Railway Passengers) के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि लंबे समय के इन्तजार के बाद वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) का ऐलान किया गया है. रेलवे 200 किलोमीटर की रेंज में पड़ने वाले अहम स्टेशनों के बीच वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की शुरूआत करने जा रहा है.

आपको बता दें रेलवे 8 से ज्यादा अलग-अलग रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। इस लिस्ट में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से 200 किलोमीटर की रेंज में पड़ने वाले स्टेशनों जैसे बैतूल, सागर, और शाजापुर का नाम शामिल हैं. साथ ही, दिल्ली से आगरा के बीच भी वंदे भारत मेट्रो शुरू होगी.

हम आपको बता दें कि, वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) की सुविधा राजधानी दिल्ली से ताजनगरी के लिए भी शुरू की जाएगी. इसकी खास बात यह है कि, वंदे भारत मेट्रो ट्रेन 200 किलोमीटर के रूट को 90 मिनट में पूरा करेगी. इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल जुलाई में शुरू होगा.

वहीं, भोपाल से चलने वाली वंदे भारत मेट्रो (Vande Bharat Metro) की बात करें तो पहली ट्रेन भोपाल से होशंगाबाद-इटारसी होते हुए बैतूल तक चलेगी, दूसरी ट्रेन भोपाल से बीना होते हुए सागर की ओर जाएगी और तीसरी ट्रेन सीहोर से होते हुए शाजापुर तक.

यह भी पढ़ें: इस दिन से सबका बिजली बिल आएगा जीरो ! लिस्ट हुआ जारी

बता दें, जून के अंत तक वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Metro Train) के लिए विस्तृत कार्यक्रम जारी हो जाएगी. ऐसा बताया जा रहा है कि, जुलाई में इसकी सेवा शुरू की जाएगी. वंदे भारत मेट्रो ट्रेन के रफ्तार की बात करें तो औसतन 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जाएगा,

जिससे आप सभी यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। इसके बाद अन्य रूटों में जैसे कि मुंबई, कानपुर से लखनऊ, दिल्ली से मेरठ, मुंबई से लोनावाला, वाराणसी से प्रयागराज, पुरी से भुवनेश्वर, देहरादून से काठगोदाम, आगरा से मथुरा-वृंदावन के बीच भी वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना है.

जुलाई में होने वाली छोटी दूरी की वंदे भारत मेट्रो ट्रेनों (Vande Bharat Metro Train) के ट्रायल रन के साथ भारतीय रेलवे (Indian Railways) एक नई यात्रा शुरू करेंगी. इसके अलावा, वंदे भारत के स्लीपर वर्जन (Vande Bharat Sleeper Version) का ट्रायल अगले महीने से शुरू होगा. यह ट्रायल 1,000 किलोमीटर से अधिक के मार्गों तय करेंगी. 100-250 किलोमीटर की दूरी के लिए डिजाइन की गई वंदे भारत मेट्रो ट्रेनें लगभग 124 शहरों के बीच कनेक्शन करेंगी.

यह भी पढ़ें: नेवी में अग्निवीर भर्ती के लिए 12वीं पास इस दिन तक करें अप्लाई

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link